Lucknow News: अटल सेवा केंद्र का लोकार्पण, डॉ. राजेश्वर सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन, कॉलोनी वासियों के लिए नई शुरुआत
Lucknow News: रेजीडेंटस एसोसिएशन के द्बारा निर्मित "अटल सेवा केंद्र", सरस्वती वाटिका, सेक्टर-"के", आशियाना कॉलोनी का लोकार्पण डॉ०राजेश्वर सिंह जी, मा. विधायक सरोजिनी नगर ने फीता काट कर किया।;
Atal Seva Kendra in Ashiana ( Photo: Social Media)
Lucknow News: रेजीडेंटस एसोसिएशन के द्बारा निर्मित "अटल सेवा केंद्र", सरस्वती वाटिका, सेक्टर-"के", आशियाना कॉलोनी का लोकार्पण डॉ०राजेश्वर सिंह जी, मा. विधायक सरोजिनी नगर ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष आर के पांडे नें पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर अतिथि का स्वागत किया ।महासचिव अवधेश अग्निहोत्री नें स्मृति चिन्ह भेट किया । मा. विधायक नें सेवा केंद्र का अवलोकन किया ।उन्होंने ने कालोनी वासियों को आश्वत किया कि वह कालोनी के विकास के लिए निरंतर काम कर रहे है,जो आप लोगों को धरातल पर दिखाई दे रहा है। आपके सुज्ञाव पर ही काम करते हैं ।
महासचिव अवधेश अग्निहोत्री नें कहा कि इस सेवा केंद्र में आशियाना कॉलोनी के सभी सेक्टरों के निवासियों की सड़क, पानी, बिजली, सफाई, सीवर आदि की समस्याओं के निराकरण हेतु एक नियमित कर्मचारी के द्वारा निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही सीनियर सिटीजंस एवं बच्चों के मनोरंजन एवं ज्ञानवर्धन हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भविष्य में अन्य सेवाओं का भी विस्तार किया जाएगा।
इस अवसर पर संरक्षक आर के भाटिया, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, पूर्व पार्षद विमल तिवारी, पूर्व पार्षद कमलेश सिंह, पार्षद के एन सिंह, ए के बाजपेई, डी के श्रीवास्तव , निर्मल कुमार, जे पी पांडे, जे के चौधरी, अविनाश अग्रवाल, राजेश सिक्का, सर्वेश्वर मेहरोत्रा, मनोज गुप्ता, जगजीत सिंह, सुधीर दुबे, आर के अग्रवाल, डी के बाजपेई, जी के केसरवानी, शशि अग्निहोत्री, मधू गुप्ता, राजेश्वरी त्रिपाठी ,सोनू ठुकराल,सीमा चौधरी, सुमन गुजराल सहित बडी संख्या में कालोनी के लोगो द्वारा उपस्थित दर्ज की गई ।