Lucknow News : IPL मैच शुरू होने से पहले इकाना स्टेडियम के पास झाड़ियों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, दमकल कर्मियों ने समय रहते पाया काबू
Lucknow News : आग की लपटों को देखकर मैच देखने आ रहे लोगों में हड़कंप मचा गया। मची अफरा तफरी के बीच लोग इधर उधर भागने लगे। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 20 से 25 मिनट में ही आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।;
Lucknow News : शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े 7 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ और मुंबई के बीच IPL मैच खेला जाना है। इससे ठीक पहले शाम करीब साढ़े 5 बजे इकाना स्टेडियम के बाहर झाड़ियों में अचानक भीषण आग लग गयी। आग की लपटों को देखकर मैच देखने आ रहे लोगों में हड़कंप मचा गया। मची अफरा तफरी के बीच लोग इधर उधर भागने लगे। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 20 से 25 मिनट में ही आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।
आग की लपटों और धुएं ने बढ़ाई दर्शकों की बेचैनी
आग की लपटों को देखकर स्टेडियम के भीतर और बाहर मौजूद दर्शकों में बेचैनी बढ़ गयी। आग की स्थिति को देखने के लिए स्टेडियम के बाहर हजारों की भीड़ जमा होने लगी। स्टेडियम के बाहर झाड़ियों में लगी आग से उठने वाले धुंए का गुबार काफी दूर तक नजर आने लगा। वहीं, आग की बढ़ती स्थिति को देखकर शहीद पथ से गुजर रहे वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गयी। शहीद पथ पर वाहनों के भारी दबाव के चलते कमता चौराहा और अहिमामऊ चौराहे के बीच वाहनों से जाम लगना शुरू हो गया।
कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने पाया काबू
मची भगदड़ के बीच स्थानीय पुलिस व पुलिस महकमे के कई अफसरों के साथ दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आनन फानन में एक तरफ दमकल की गाड़ी से दमकलकर्मियों ने हौज लाइन बिछाकर आग बुझाने शुरू किया तो वहीं, दूसरी ओर से मौके ओआर्क मौजूद पुलिसकर्मियों वाहनों से लगे जाम की स्थिति को सुधारने में जुट गए। हालांकि, समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाकर बड़ा हादसा होने से रोक लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मैच को देखते हुए सुरक्षा और भी कड़ी की गई है। आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। ये आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।