Lucknow News: UP राज्य निर्माण-ग्राम विकास सहकारी संघ की वार्षिक बैठक: वित्तीय अनुशासन और संगठन के लाभ में वृद्धि का लिया संकल्प
उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं ग्राम विकास सहकारी संघ लिमिटेड की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित किया गया।;
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं ग्राम विकास सहकारी संघ लिमिटेड की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित किया गया। बता दें कि इस बैठक में संस्था के कार्यों की समीक्षा और भविष्य के लिए योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक का उद्देश्य संस्था की प्रभावशीलता बढ़ाना, कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और संस्थान के लाभ को बढ़ाना था।
सहकारिता राज्यमंत्री ने दी वित्तीय अनुशासन पर जोर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की बैठक से सहकारी संस्थाओं में वित्तीय अनुशासन बना रहता है और वित्तीय अनियमितताओं को रोका जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि 2014 के बाद संघ की यह पहली बैठक थी, जो 2025 में आयोजित हुई। जेपीएस राठौर ने संस्था के पुनर्निर्माण के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि संघ का व्यवसाय लगातार बढ़ रहा है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
संघ के व्यवसाय में अभूतपूर्व वृद्धि
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि 2017-18 में संघ का व्यवसाय 57.33 करोड़ था, जो अब बढ़कर 543.00 करोड़ तक पहुंच चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि 2021-22 में संघ का शुद्ध लाभ 11.39 करोड़ था, जो 2023-24 में 43.25 करोड़ तक पहुंच गया है। यह आंकड़े संस्था की बेहतरी और सफलता को दर्शाते हैं।
संस्था की विकास गतिविधियां और कार्यक्षेत्र
संस्था ने प्रदेश भर में 12 निर्माण प्रखण्ड स्थापित किए हैं, जहां से सभी निर्माण कार्य संपादित किए जाते हैं। संस्था वर्तमान में 18 विभिन्न विभागों के निर्माण कार्य कर रही है, जिनमें चिकित्सा, पशुपालन, कृषि, समाज कल्याण, पर्यटन और शिक्षा विभाग प्रमुख हैं। इसके अलावा, संस्था ने एनआईसी के पोर्टल पर ऑनलाइन ई-टेंडरिंग प्रणाली लागू की है, जिससे कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ी है।
मानव संसाधन में वृद्धि और रोजगार सृजन
संस्था ने पिछले तीन वर्षों में कुशल और अकुशल श्रमिकों के लिए लाखों मानव श्रम दिवस उत्पन्न किए हैं, जिससे रोजगार के अवसर बढ़े हैं। वर्ष 2022-23 और 2023-24 में क्रमशः 14 लाख से अधिक कुशल श्रमिकों के श्रम दिवस और 29 लाख अकुशल श्रमिकों के श्रम दिवस का सृजन हुआ।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर आयुक्त एवं निबंधक अनिल कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण एवं श्रम सहकारी संघ लिमिटेड की प्रबंध समिति के सभापति यशवीर सिंह, उप सभापति जयति श्रीवास्तव सहित कई अन्य अधिकारी और सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।