Sant Kabir Nagar News: जनपद मुख्यालय को मिली चार नई एंबुलेंस, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने दिखाई हरी झंडी

Sant Kabir Nagar News: जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।;

Update:2025-04-04 20:31 IST

Sant Kabir Nagar News

Sant Kabir Nagar News: जिले के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत बनाने के लिए शासन द्वारा भेजी गई चार नई एंबुलेंस को शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीएमओ कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। नई एंबुलेंस के संचालन से जिले के घायलों, मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचने में और अधिक सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुरानी एंबुलेंस की जगह नई एंबुलेंस आने से मरीजों को कम समय में बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ACMO) डॉ. राम रतन वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ. शैलेंद्र, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. मुबारक अली, डीएसओ आर.पी. मौर्य, एंबुलेंस डिस्ट्रिक्ट हेड अरिजीत पांडे, विभूषण कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान ACMO डॉ. राम रतन वर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव को प्रतीक चिन्ह और गुड लक ट्री का पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया। वहीं, डिप्टी सीएमओ डॉ. शैलेंद्र ने बताया कि आने वाले दिनों में जनपद को और भी नई एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त किया जा सकेगा।

विशेष सुविधाओं से लैस हैं नई एंबुलेंस

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, ये नई एंबुलेंस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इनका इस्तेमाल गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने और इमरजेंसी सेवाओं में तेजी लाने के लिए किया जाएगा।

Tags:    

Similar News