थाना दुधारा क्षेत्र में आग से भारी क्षति, स्थानीय फायर ब्रिगेड वाहन की उठी मांग
Sant Kabir Nagar News: थाना दुधारा क्षेत्र के तप्पा उजियार इलाके में भीषण आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।;
Sant Kabir Nagar News (Image From Social Media)
Sant Kabir Nagar News: थाना दुधारा क्षेत्र के तप्पा उजियार इलाके में भीषण आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले एक सप्ताह से देवरिया नासिर, गंगईचा, महुआरी, बिगरा मीर सहित कई गांवों में सैकड़ों किसानों की गेंहू की फसल जलकर राख हो गई है। क्षेत्रीय किसानों के अनुसार, हर साल इस मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे हजारों बीघा फसल और सैकड़ों परिवारों की रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो जाती हैं।
स्थानीय प्रशासन से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर युवा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने युवा समाजसेवी गुफरान मुनीर के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि उजियार क्षेत्र से जिला मुख्यालय की दूरी 35 से 40 किलोमीटर होने के कारण फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में डेढ़ से दो घंटे लग जाते हैं, जिससे भारी क्षति हो जाती है।
किसानों की आजीविका पर संकट
इस आगजनी से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। उनकी फसलें जलने से आजीविका का संकट गहरा गया है। बेटी की शादी, बच्चों की पढ़ाई और अन्य आवश्यक कार्य ठप हो गए हैं। किसान अपनी मेहनत से उगाई फसल को अपनी आंखों के सामने राख होते देख बेबस नजर आ रहे हैं।
युवा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से थाना दुधारा क्षेत्र के लिए एक स्थायी फायर ब्रिगेड वाहन उपलब्ध कराने की मांग की है, जिससे आग लगने पर तुरंत राहत पहुंचाई जा सके और किसानों की मेहनत को बर्बाद होने से बचाया जा सके। समिति ने प्रशासन से कम से कम दो सप्ताह के लिए फायर ब्रिगेड वाहन तैनात करने का आग्रह किया है ताकि इस संकट से राहत मिल सके।