Sant Kabir Nagar News: आठ साल बेमिसाल के सरकारी दावे का आईना बना देवकली खुर्द गांव, गांवों की गलियों तक पहुंचा विकास

Sant Kabir Nagar News : प्रदेश सरकार के आठ साल पूरा होने पर गुरुवार को आठ साल बेमिसाल के नारे के साथ नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम देवकली खुर्द में सेवा, सुरक्षा और सुशासन समारोह का आयोजन किया गया।;

Update:2025-03-27 19:19 IST

Devkali Khurd village became mirror of government claim of eight years (Photo: Social Media)

Sant Kabir Nagar News: प्रदेश सरकार के आठ साल पूरा होने पर गुरुवार को आठ साल बेमिसाल के नारे के साथ नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम देवकली खुर्द में सेवा, सुरक्षा और सुशासन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को जहां गांव के प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को आवास की चाभी भेंट की गई वहीं मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को आवास स्वीकृति का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। क्षेत्रीय विधायक ने बीडीओ के साथ ग्राम पंचायत में नव निर्मित अन्नपूर्णा भवन और मनरेगा पार्क का उद्घाटन किया।

जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया

योगी सरकार के आठ साल पूरा होने पर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया। धनघटा विधानसभा क्षेत्र के देवकली खुर्द में प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश तिवारी के नेतृत्व में योगी सरकार के आठ साल पूरा होने पर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने देवकली खुर्द के विकास कार्यों को सरकार की नीतियों का आईना बताया। समारोह में गांव की आधा दर्जन से अधिक मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों में स्वीकृति पत्र और प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को चाभी भेंट की गई। समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने सेवा, सुरक्षा और सुशासन के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का हर संभव प्रयास किया।

धन उपलब्ध कराने का दावा किया

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों का संजाल हो, महिलाओं की सुरक्षा हो, स्वास्थ सुविधाओं की उत्तम व्यवस्था, कानून का राज स्थापित करने के साथ ही अपनी योजनाओं के सहारे अन्य प्रदेशों के लिए रोल मॉडल साबित हो रहे हैं। श्री चौहान ने अपने तीन साल के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए क्षेत्र के हजारों लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से इलाज के लिए धन उपलब्ध कराने का दावा किया। विधायक श्री चौहान ने सपा और बसपा पर जाति विशेष की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनो दलों ने प्रदेश के विकास को पूरी तरह ठप कर दिया था। बीडीओ नाथनगर विवेकानंद मिश्र ने शासन के विकासोन्मुखी योजनाओं की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए भरोसा दिलाया कि हर शासकीय योजनाओं का ईमानदारी पूर्वक धरातल पर क्रियान्वयन पूर्व की तरह होता रहेगा। श्री मिश्र ने आवास प्लस योजना के तहत सेल्फ सर्वे के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दिया।

दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ी

पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिगपाल पाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी विकास परक नीतियों के साथ बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित करके आवाम के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। कार्यक्रम के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक से गांव के मनरेगा पार्क के लिए ओपन जिम और हाई मार्क्स हाइट की मांग किया जिसे विधायक ने तुरंत ही स्वीकृत करते हुए जल्द ही धनराशि ग्राम पंचायत के खाते में उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। श्री तिवारी ने सभी अतिथियों और ग्रामीणों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। इससे पहले विधायक गणेश चौहान और बीडीओ विवेकानंद मिश्र ने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों और उसके गुणवत्ता की जमकर तारीफ किया। प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। गांव में नव निर्मित अन्नपूर्णा भवन और मनरेगा पार्क का फीता काटकर उद्घाटन हुआ।

ये रहे मौजूद

इस दौरान भाजपा नेता अजय मिश्र, अमित श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान सिद्धनाथ पांडेय, एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्दीकी, एडीओ आईएसबी अभय सिंह, प्रधान सुशील राय, राम पाल चौहान, जितेंद्र कुमार, संदीप शुक्ला, जयंत कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा भाजपा नेता धीरज पांडेय ने किया।

Tags:    

Similar News