Sant Kabir Nagar News: ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी संघ की समन्वय समिति की बैठक, सचिव हितों की सुरक्षा पर हुआ मंथन

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले के ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी संघ की एक संयुक्त बैठक शुक्रवार को खलीलाबाद ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में आयोजित हुई।;

Update:2025-03-21 22:14 IST

Coordination Committee meeting of Gram Panchayat Officer and Gram Vikas Officer Association (Photo: Social Media)

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले के ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी संघ की एक संयुक्त बैठक शुक्रवार को खलीलाबाद ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सचिव संवर्ग के कर्मियों के समस्याओं और उसके निराकरण पर गहन मंथन हुआ। दोनो संघ के पदाधिकारियों ने विभागीय दायित्वों के निर्वहन के दौरान सचिवों से होने वाली त्रुटियों पर उत्पीड़न रोकने पर भी चर्चा हुई। दोनो संघों ने सचिवों की समस्याओं के निराकरण के लिए समन्वय समिति के गठन का भी निर्णय लिया।

रक्षा के लिए दो संघों के सचिवों को एक साथ लाया

ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के पिछड़ा वर्ग चौधरी ने कहा कि पंचायत ग्राम सचिव के विकास की सबसे मजबूत धुरी होती है। सरकार द्वारा चलाई जा रही बहाली की अनुमति के निजीकरण में सचिव की अहम भूमिका होती है। श्री चौधरी ने कहा कि शीर्ष पर विकास की बेहतरीन तस्वीरें देखने वाला सचिव सबसे ज्यादा विरोध का भी सामना करता है। ऐसे में उन्होंने अपने अधिकार और अधिकार की रक्षा के लिए दो संघों के सचिवों को एक साथ लाया। उन्होंने इसके लिए एक समन्वय समिति के गठन का भी प्रस्ताव रखा।

ग्राम विकास विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष मयंक चंद यादव ने कहा कि एक सचिव के पास पहले से ही आवास विभाग और विकास विभाग के कार्यों के निष्पादन की सारी जिम्मेदारी होती है। उसके बाद अन्य अवशेषों जैसे किसान के स्थान को समय पर ढूंढना, आवारा जानवरों पर नजर रखना, बेलन के टुकड़े खोदना से लेकर कृषि सर्वेक्षण का कार्य भी नीचे दिया जाता है। क्योंकि सचिव तनाव में आकर अपने मूल कार्य में लग जाता है और जालसाजी का शिकार हो जाता है। सभी सचिवों को चेतावनी देते हुए श्री यादव ने कहा कि कश्मीर में पंचायत चुनाव की आहट के बीच आप सभी लोग अपनी दावेदारी बहुत मजबूती से घोषित करें अन्यथा गांव की राजनीति के षडयंत्रकारी आपके पीछे बेफिक्र होकर बैठे रहेंगे।

ये रहें मौजूद

औद्योगिक संघ के सचिवों ने सर्वसम्मति से अपने समूह का एक प्रस्ताव लिया। बैठक में ग्राम पंचायत संघ के जिला परिषद अध्यक्ष शैलेश कुमार, शिव प्रकाश सिंह, प्रशांत यादव, अलाउद्दीन, गिरजेश यादव, शिवेंद्र कुमार, आमिर यादव, विश्राम यादव, अजीत शर्मा, देश दीपक वर्मा, विकास मित्र, अंबरीश पटेल, अवनीश गौड़, रमेश यादव, अलका पांडे, निधि मिश्रा समेत सचिव मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News