Sant Kabir Nagar News: सावधान! आर्यन हॉस्पिटल की लूट का खेल, भोलेभाले लोगों का कर रहे फर्जी ऑपरेशन

Sant Kabir Nagar News: आर्यन हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक मरीज के परिजनों ने आर्यन हॉस्पिटल प्रबंधन और डॉक्टरों पर फर्जी ऑपरेशन करने और लाखों रुपये ठगने का आरोप लगाया है।;

Update:2025-03-12 17:25 IST

Serious allegations against Aryan Hospital doing fake operations on innocent people (Photo: Social Media)

Sant Kabir Nagar News: आर्यन हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक मरीज के परिजनों ने आर्यन हॉस्पिटल प्रबंधन और डॉक्टरों पर फर्जी ऑपरेशन करने और लाखों रुपये ठगने का आरोप लगाया है। मामला धमैचा गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र की पत्नी रीना देवी से जुड़ा है, जिन्हें पेट दर्द की शिकायत थी। बेहतर इलाज के लिए वे अपनी साली अंजनी के कहने पर आर्यन हॉस्पिटल, बघौली बाजार पहुंचे। वहां डॉ. आर.के. चौधरी ने जांच के बाद बताया कि रीना देवी की बाईं किडनी में 20mm और 4mm की पथरी है, जिसका ऑपरेशन करना होगा।

परिजनों के अनुसार, 16 फरवरी 2025 को ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को पथरी दिखाते हुए दावा किया कि मरीज की किडनी से इसे निकाला गया है। इलाज के नाम पर परिजनों से कुल 4.50 लाख रुपये वसूले गए।

डिस्चार्ज के बाद बिगड़ी हालत

24 फरवरी को डिस्चार्ज होने के बाद रीना देवी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उन्हें सीने में झटके, तेज दर्द और हार्ट संबंधी दिक्कतें होने लगीं। जब परिजनों ने दोबारा आर्यन हॉस्पिटल में संपर्क किया, तो हर बार नई दवाएं देकर उन्हें वापस भेज दिया गया। जब हालत में सुधार नहीं हुआ, तो परिजनों ने दूसरी जगह जांच कराई। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि रीना देवी की किडनी में पहले की तरह ही पथरी मौजूद थी। यानी, ऑपरेशन किया ही नहीं गया, केवल पेट चीरा गया और झूठे दावे किए गए।

शिकायत करने पर मिली धमकी

जब परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से जवाब मांगा, तो अस्पताल के मैनेजर पंकज चौधरी, डॉ. यू.एन. सिंह, डॉ. एच.के. सिंह और अन्य स्टाफ ने न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।

एसपी से शिकायत, अस्पताल सील करने की मांग

मामले को लेकर पीड़ित हरिश्चंद्र ने पुलिस अधीक्षक, संत कबीर नगर से लिखित शिकायत की है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने और अस्पताल को सील करने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी अन्य मरीज के साथ धोखाधड़ी न हो सके। इस पूरे प्रकरण को जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने गंभीर मानते हुएं एक टीम गठित कर करवाई का निर्देश दिया है।

Tags:    

Similar News