Sant Kabir Nagar News: अमन हत्याकांड का हुआ खुलासा : मारपीट का बदला लेने के लिए की गई थी हत्या
Sant Kabir Nagar News: इस मामले में स्थानीय प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने शव की बरामदगी करते हुए मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर घटना के अनावरण में जुटी हुई थी।;
Sant Kabir Nagar News
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले में बीते 23 मार्च 2025 को शहर कोतवाली क्षेत्र के नौरंगिया गांव स्थित पुलिया में मिले युवक अमन के शव मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 02 अभियुक्तों को अलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि मृतक अमन कोतवाली क्षेत्र के बैरमपुर गांव का रहने वाला है जिसकी डेडबॉडी 23 मार्च को नहर में मिली थी।
इस मामले में स्थानीय प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने शव की बरामदगी करते हुए मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर घटना के अनावरण में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस को जब हत्या के कारणों का पता चला तब जाल बिछाते हुए हत्या में शामिल दोनों अभियुक्तों को अलाकत्ल के साथ भुवरिया-पायलपार रोड़ के धमैचा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि बीते 16 फरवरी 2025 को मृतक अमन के पिता ने अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक के पिता के मुताबिक उसका बेटा एक ई रिक्शा चालक था जो 10 फरवरी को अपनी मां को लेने खलीलाबाद कचहरी गया हुआ था।
कचहरी से अपनी मां को लेकर तितौवा चौराहे पर आकर उसने अपनी मां को दूसरे वाहन से घर भेजने के लिए भेज दिया था, देर रात्रि तक जब बेटा घर नहीं आया तब हम सभी को उसकी चिंता हुई और तब हम लोगों ने पुलिस को दूसरे दिन इस बात की जानकारी दी। मृतक के पिता ने इस मामले में बेटे के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी जिसके बाद एक्शन में आई कोतवाली पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर अपनी छानबीन में जुट गई वहीं जब 23 मार्च को नौरंगिया प्रधान प्रतिनिधि ने इलाके के नहर में एक युवक के शव मिलने की सूचना जब पुलिस को दी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई।
मौके पर आए मृतक के परिजनों ने जब शव की पहचान अमन के रूप में की तब पुलिस ने मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त करने के बाद हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस को आज जब मुखबिर से सूचना मिली तब घेराबंदी करते हुए दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार उन्हें जेल भेज दिया।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों में से एक मृतक के गांव बैरमपुर का ही रहने वाला है जबकि दूसरा कटाई गांव का रहने वाला है। पुलिसिया पूछताछ में अभियुक्त रवि ने बताया कि जमीन सम्बंधी विवाद मेरे गांव के ही हरिश्चन्द्र से चल रहा है जिसके कारण पिछले वर्ष हरिश्चन्द्र तथा उनके परिवार के लोगो द्वारा मेरी माँ और भाई को मारा पीटा गया था, तभी से उनके परिवार से बदला लेने के लिये मैंने ठान लिया था।
मै अपने दोस्त हरिकेश सिंह के साथ मिलकर मृतक अमन की रेकी कर रहा था, क्योकि अमन, मै और हरिकेश सिंह तीनो ई रिक्शा ही चलाते है । दिनांक 10.02.2025 को अमन ई रिक्शा लेकर खलीलाबाद से गांव के तरफ जाते हुए दिखाई दिया, मै तथा हरिकेश सिंह अपनी मोटरसाइकिल से अमन का पीछा कर उसके ई रिक्शा को ओवर टेक करके हम दोनो मोटरसाइकिल से आगे बढ़ गये और ग्राम उसका खुर्द गांव से पहले रूक गये, मै अमन का ई रिक्शा दिखने पर अपना मुँह गमछे से बांध लिया था तथा हाथ देकर अमन के ई रिक्शा पर बैठकर रौरापार चलने को कहा, ई रिक्शा सुनसान जगह देखकर पेशाब करने के बहाने रोक लिया।
योजना के मुताबिक हरिकेश भी आ गया। अमन भी पेशाब करने के लिये उतरा तभी लोहे की चौकोर पाइप से अमन के सिर पर लगातार वार किया, जिससे अमन का सिर फट गया और मौके पर ही गिर गया । जब हम लोगो को यह प्रतीत हो गया कि वह मर चुका है तो मै तथा हरिकेश सिंह मिलकर अमन के लाश को हम दोनो ने मिलकर सफेद प्लास्टिक के बोरे में भरकर नहर के किनारे फेंक घर लौट आए थे।