Sant Kabir Nagar News: जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले पूर्व विधानसभा प्रत्याशी धनघटा नील मणि

Sant Kabir Nagar News: पूर्व विधानसभा प्रत्याशी धनघटा नील मणि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बताया कि धनघटा क्षेत्र काफी पिछड़ा है।;

Update:2025-04-13 17:48 IST

Sant Kabir Nagar News

Sant Kabir Nagar News: मुखलिसपुर में मिनी स्टेडियम का निर्माण, बहु प्रतिक्षित शिव बखरी सामुदायिक अस्पताल में ओपीडी संचालन के अलावा कई जर्जर सड़कों के चौड़ीकरण व नवीनीकरण की किया मांग

जिले के धनघटा विधानसभा क्षेत्र 314 के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नील मणि और हैंसर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रिंस अगम सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से से उनके कालीदास मार्ग स्थित सरकारी कार्यालय पर मिलकर विधानसभा क्षेत्र के कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर मुलाक़ात की। नील मणि ने मुख्यमंत्री से मिलकर वर्षों से लंबित चल रहे शिव बखरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभी तक संचालन न होने पर वार्ता करते हुए जल्द से जल्द संसाधन पूर्ण कर ओपीडी शुरू कराने की मांग की।

इसके साथ ही मुखलिसपुर में मिनी स्टेडियम बनवाए जाने के अलावा विधानसभा क्षेत्र की करीब आधा दर्जन सड़कों के चौड़ीकरण व नवीनीकरण को लेकर पत्र भी सौंपा। क्षेत्र की उक्त सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द सभी समस्याओं के निराकरण की बात नील मणि से कही। लगातार क्षेत्र की समस्याओं को जिले के उच्च अधिकारियों या सूबे के मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के मामले को लेकर क्षेत्र की जनता में चर्चा है कि ऐसे जनप्रतिन का समाज में होना अत्यंत आवश्यक है जो अपनी समस्याओं कि नहीं बल्कि जनता की समस्याओं को अपनी समस्या समझता है।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी धनघटा नील मणि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बताया कि धनघटा क्षेत्र काफी पिछड़ा है। जबसे भाजपा की सरकार केंद्र व प्रदेश में बनी है तब से विकास की मुख्य धारा से विधानसभा जुड़ा है।

उन्होंने बताया कि धनघटा विधानसभा क्षेत्र की पौली ब्लॉक के अंतर्गत शिव बखरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से बन रहा है लेकिन आज तक वह पूर्ण नहीं उसका। अनियमित को लेकर जांच भी चल रही है। नील मणि ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पौली क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में मरीज जिला अस्पताल या सीएससी हैंसर नहीं पहुंच पाते हैं, जिसके कारण उनका इलाज सही से नहीं हो पाता है। अस्पताल में जल्द से जल्द ओपीडी संचालित कराई जाए जिससे लाखों लोगों का उपचार सुगमता से हो सके।

इसके अलावा उन्होंने मुखलिसपुर मिनी स्टेडियम बनवाए जाने का अनुरोध किया। यह भी बताया आजादी के बाद से मुखलिस पुर ग्राम सभा में चकबंदी नहीं हुई है इसके लिए किसानों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। वहीं धनघटा विधानसभा क्षेत्र की लोहरैया से बनकटा मार्ग का चौड़ीक व रण नवीनीकरण कार्य कराए जाने के साथ ही गायघाट होते हुए हैंसर तक चौड़ीकरण व नवीनीकरण कार्य। प्रजापतिपुर से मझौरा होते हुए बरगदवा तक चौरीकरण का कार्य। रुपिन, पोखरा, भाटपार होते हुए कटार मिश्र तक चौड़ीकरण। सुरैना से मुडाडीहा होते हुए महुली तक चौड़ीकरण का कार्य कराया जाना नितांत आवश्यक है। नील मणि ने बताया कि इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से वार्ता हुई।

 क्षेत्र के राघव, दयानंद, दीनदयाल, विष्णु, राजेश, पंकज, हरिहर, दयाराम , पुरुषोत्तम, दीनानाथ परदेशी आदि ने जन हित से जुड़े मुद्दों की सराहना करते हुए कहा कि नील मणि ऐसे नेता हैं जो लगातार क्षेत्र में बने रहते हैं और हर गरीबों के सुख दुख में पहुंचते हैं। इसके अलावा जनहित को लेकर उनका हर कदम सराहनीय होता है। लोगों ने कहा कि ऐसे नेता विधानसभा में रहे तो गरीबों के सुख-दुख में सहभागिता कर उन्हें एक परिवार की तरह देख सकते हैं।

Tags:    

Similar News