Sant Kabir Nagar News: अम्बेडकर जयंती के अवसर पर ब्लड डोनेट कैंप का हुआ आयोजन

Sant Kabir Nagar News: संविधान शिल्पी कहे जाने वाले डॉ बी.आर अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित इस ब्लड डोनेट कैंप के आयोजनकर्ता वरिष्ठ समाजसेवी राजेश तिवारी के इस नेक कार्य की स्थानीय लोगों ने जमकर प्रशंसा की।;

Update:2025-04-14 16:13 IST

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर ब्लड डोनेट कैंप का हुआ आयोजन   (photo: social media )

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा कस्बे में ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। यह आयोजन जाने माने समाजसेवी राजेश तिवारी के N.G.O लार्ड बुद्धा फाउंडेशन के द्वारा किया गया था। ब्लड डोनेट कैंप में एक्सपर्ट चिकित्सकों की मौजूदगी में लोगों ने मानव कल्याण की भावना से रक्त दान कर समाज के सामने एक नज़ीर पेश की।

संविधान शिल्पी कहे जाने वाले डॉ बी.आर अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित इस ब्लड डोनेट कैंप के आयोजनकर्ता वरिष्ठ समाजसेवी राजेश तिवारी के इस नेक कार्य की स्थानीय लोगों ने जमकर प्रशंसा की। वहीं चिकित्साधिकारी रह चुके डॉ सर्वेश्वर पांडेय ने समाजसेवी राजेश तिवारी के इस नेक कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह धरा भगवान बुद्ध की धरा कहा जाता है। डॉ पांडेय ने बताया कि कपिलवस्तु से ज्ञान अर्जन के लिए निकले महात्मा बुद्ध इसी कस्बे में रुके थे। वो जहां रुके थे वहां पर एक बौद्ध स्तूप का निर्माण सम्राट अशोक ने कराया था, मौजूदा समय में इस स्थल के विकास के लिए पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल प्रयासरत है।

संगठन लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन

सरकार से इसे पर्यटक स्थल के रूप विकसित करने की मांग करते हुए डॉ सर्वेश्वर पांडेय ने बताया इस धरती से महात्मा बुद्ध के नाम से बने राजेश तिवारी के संगठन लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के द्वारा समय समय पर असहाय और निराश्रित लोगों के मदद के लिए जहां शिविर लगाए जाते हैं वहीं निःशुल्क मेडिकल के कैंप के साथ पिछले दो वर्षों से ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन होते चले आ रहा है जो कि मानव सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल है। वहीं इस अवसर पर सगंठन के अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, रक्तदान से बड़ा कोई और दान नहीं है। आज बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर इस तरह का आयोजन कर मैने सिर्फ बाबा साहब के समता मूलक समाज स्थापित करने की सीख पर चलने का प्रयत्न किया है।

Tags:    

Similar News