Sant Kabir Nagar: GRP पुलिस चौकी के सामने नशे में धुत युवकों ने हत्या की घटना को दिया अंजाम, कार्रवाई शुरू
Sant Kabir Nagar News: देसी शराब की दुकान पर कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। मामूली कहासुनी का मामला मारपीट तक पहुंच गया।;
Sant Kabir Nagar crime (photo: social media )
Sant Kabir Nagar News: नशे में धुत युवकों ने बड़ी ही बेरहमी के साथ एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। यह हत्या सरकार के उस दावे को फेल करता नजर आया जिसमें प्रदेश सरकार ये दावे करती है कि उत्तरप्रदेश अपराध और अपराधियों से मुक्त हो रहा है। पूरा मामला उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर जिले का है, जहां पर कल देर शाम लगभग 09 बजे जीआरपी पुलिस चौकी के पास एक 30 वर्षीय युवक को कुछ युवकों ने बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी और जीआरपी पुलिस घटना के वक्त नदारद रही।
घटना स्थल जीआरपी पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की ही दूरी पर था, लेकिन जीआरपी पुलिस के जिम्मेदार घटना स्थल पर नहीं पहुंचे। इस मामले में अगर जीआरपी पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाई होती तो शायद उस युवक की जान बच जाती। खैर घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अचेत अवस्था में पड़े युवक को जिला अस्पताल पहुंचवाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जिसकी आज सुबह इलाज के दौरान जब मौत की सूचना परिजनों को मिली , सभी दहाड़े मार कर रोने लगे।
मामूली कहासुनी का मामला मारपीट तक पहुंच गया
आपको बता दें कि मृतक युवक मुन्ना मौर्य पुत्र प्रहलाद मौर्य कल देर शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपाठी मार्केट के निकट स्थित रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 के पास किसी काम से गया था। जहां के निकट स्थित देसी शराब की दुकान पर कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। मामूली कहासुनी का मामला मारपीट तक पहुंच गया। दर्जनों की झुंड में शामिल युवाओं द्वारा मुन्ना लाल को जब मारा पीटा जा रहा था, तब कुछ दूर पर ही स्थित जीआरपी के जवान उसे बचाने भी नहीं दौड़े, जिसके चलते आज सुबह युवक की जान चली गई। फिलहाल पूरे मामले में मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।