Sant Kabir Nagar News: डहरौली के प्रधान प्रतिनिधि के नए प्रतिष्ठान का जायजा लेने महुली पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर
Sant Kabir Nagar News: प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर मंगलवार की शाम अचानक महुली कस्बा पहुंचे।;
Cabinet Minister Anil Rajbhar reached Mahuli (Social Media)
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर मंगलवार की शाम अचानक महुली कस्बा पहुंचे। जहां उन्होंने अपने बेहद करीबी एवम् डहरौली के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डा राजेंद्र राजभर के नव सृजित मेडिकल प्रतिष्ठान अर्थ फार्मेसी का जायजा लिया।
मुख्य विपक्षी दल को विकास में बाधक बताया
अपनो से मुलाकात के बीच भाजपा शासित केंद्र और प्रदेश सरकारों के गुणगान के साथ ही मुख्य विपक्षी दल को विकास में बाधक बताया। महुली स्थित अर्थ फार्मेसी मेडिकल स्टोर पर पहुंचते ही प्रधान प्रतिनिधि डा राजेंद्र राजभर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं और युवाओं ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।
प्रदेश विकास का नया आयाम स्थापित कर रहा
कैबिनेट मंत्री श्री राजभर ने प्रतिष्ठान का अवलोकन करने के बाद प्रधान प्रतिनिधि को बधाई देते हुए उनके नए प्रतिष्ठान के उज्जवल भविष्य की कामना किया। मौजूद कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती के लिए जी जान से जुट जाने का निर्देश देते हुए कहा कि आज केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व देश और प्रदेश विकास का नया आयाम स्थापित कर रहा है। श्री राजभर ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते उसे आम जनमानस तक पहुंचाने की अपील किया।
आने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल समाप्त हो जाएंगे
मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को प्रदेश में अराजकता का परिचायक बताते हुए विकास विकास में रोड़ा अटकाने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल समाप्त हो जाएंगे। विदित है कि पिछले दिनों महुली कस्बे में डहरौली के प्रधान प्रतिनिधि डा राजेंद्र राजभर के नए मेडिकल प्रतिष्ठान का शुभारंभ हुआ था।
ये रहें मौजूद
उक्त कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को आना था लेकिन किन्ही कारणों से आखिरी क्षणों में उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया था। मंगलवार को महुली स्थित प्रतिष्ठान पर पहुंचकर कैबिनेट मंत्री ने अपने बेहद करीबी डा राजभर को बधाई दिया। इस दौरान संजय राजभर, मनमोहन चतुर्वेदी सहित तमाम कार्यकर्ता और युवा मौजूद रहे।