Sant Kabir Nagar News: धनघटा थाने में तैनात सिपाही पर गंभीर आरोप, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार।
Sant Kabir Nagar News: धनघटा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक महिला ने पुलिस सिपाही संतोष यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है।;
Sant Kabir Nagar (Image From Social Media).jpg
Sant Kabir Nagar News: जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक महिला ने पुलिस सिपाही संतोष यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है। पीड़िता राजमती, पत्नी सुरेंद्र ने अपने पत्र में दावा किया है कि सिपाही संतोष यादव के सहयोग से विपक्षी पक्ष द्वारा उनकी पैतृक और परंपरागत जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।
पीड़ित राजमती का आरोप है कि दिनांक 2 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे धर्मराज, सभाजीत पुत्र राम दरश, चंद्रशेखर, सुनील पुत्र राम अधीन और रघुबर पुत्र राम आसरे ने सुनियोजित साजिश के तहत उनकी जमीन पर जबरिया निर्माण शुरू किया। जब राजमती और उनकी देवरानी पूनम, पत्नी राजेंद्र ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें घसीट-घसीट कर मारा-पीटा, भद्दी गालियां दीं और जान-माल की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि इस घटना का वीडियो साक्ष्य भी मौजूद है।
पुलिस पर अनदेखी का आरोप
पीड़ित राजमती ने आरोप लगाया कि घटना की लिखित शिकायत लेकर जब वह धनघटा थाने पहुंचीं, तो वहां तैनात सिपाही संतोष यादव ने विपक्षियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए थानाध्यक्ष को गुमराह किया और कोई कार्रवाई नहीं होने दी। पीड़िता का कहना है कि सिपाही के दबाव के कारण थाने में उनकी सुनवाई नहीं हो रही, जिससे उन्हें न्याय मिलने में देरी हो रही है।अपने पत्र में राजमती ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले की सत्यता की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सिपाही संतोष यादव की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आए और उन्हें इंसाफ मिल सके.मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि आरोप सही हैं, तो यह पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है। अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।आगे की कार्रवाई का इंतजारअब सभी की नजरें पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर टिकी हैं कि इस प्रकरण में पुलिस क्या कुछ एक्शन लेती है यह तो आने वाला वक्त बताएगा।