Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर संविधान सम्मान यात्रा में पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, बीजेपी पर कसा जमकर तंज
Sant Kabir Nagar News: खलीलाबाद शहर के मैरिज हॉल में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'वक्फ संशोधन बिल का हम विरोध करते हैं ।;
संतकबीरनगर संविधान सम्मान यात्रा में पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, बीजेपी पर कसा जमकर तंज (Photo- Social Media)
Sant Kabir Nagar News: संतकबीर नगर जिले में संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा लेकर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने वक्फ संशोधन बिल एवं सीएम योगी के सड़क पर नमाज पढ़ने के बयान जमकर हमला बोला है । वहीं, उन्होंने मूर्ति विसर्जन करने वाले और कावड़ियों पर विवादित टिप्पणी की है ।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- वक्फ संशोधन बिल का हम विरोध करते हैं
खलीलाबाद शहर के मैरिज हॉल में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'वक्फ संशोधन बिल का हम विरोध करते हैं । जैसे ही केंद्र सरकार देश की राष्ट्रीय संपत्तियों को बेच रही है वैसे ही जब वक्फ की संपत्ति सरकार के अधीन आएगी तो सरकार इन संपत्तियों को बड़े-बड़े पूंजीपतियों और अपने चहेतों को बेंच देगी और सरकार वक्फ की संपत्तियों को सरकारी तंत्र द्वारा अवैध कब्जा कर अपने लोगों को लाभ पहुंचने का कार्य करेगी ।
सीएम योगी के सड़क पर नमाज पढ़ने के बयान पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि ईद में सड़क पर नमाज पढ़ने से जाम होती है तो क्या कावड़ यात्रा और मूर्ति विसर्जन के दौरान सड़क जाम नहीं होती है ? मूर्ति विसर्जन के दौरान और कांवड़ यात्रा में लोग नाचते गाते नशे में पूरी सड़क को घेर कर चलते हैं तो सड़क जाम नहीं होती है ! स्वामी प्रसाद ने कहा कि सरकार देश में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के असल मुद्दे से लोगों का ध्यान भटका रही है और मंदिर -मस्जिद, बाबर एवं औरंगज़ेब की बात कर रही है ।
संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा
उन्होंने कहा कि संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा के माध्यम से हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं । साथ ही सरकार की जन विरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया जा रहा है । जिले में पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक रैली निकाली इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य मेहदावल बाईपास पर स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्या अर्पण भी किया।