Sant Kabir Nagar News: प्रेमी से शादी करने वाली पत्नी की फिर अपने पुराने घर वापसी,प्रेमी के माँ ने बहू को भेजा उसके पति के घर
Sant Kabir Nagar News: जब बबलू के मानसिक हालात की जानकारी प्रेमी की मां को हुई तब उसने अपने बेटे को समझाते हुए अपनी नई नवेली बहु को फिर से उसके पहले वाले पति बबलू को सौंप दिया।;
Sant Kabir Nagar News
Sant Kabir Nagar News: यूपी के संत कबीर नगर जिले का कटार जोत गाव इस समय पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है जहां के पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी थी वही अब इस कहानी ने दूसरा मोड़ ले लिया है जहां प्रेमी की माँ ने बच्चों पर तरस खाते हुए महिला को उसके पति के हवाले कर दिया है ।
संतकबीरनगर जिले में बीते दिनों एक पति की दरियादिली जहां खूब वायरल हुई थी वहीं अब उस पति की हालत पर तरस खाकर एक बूढ़ी मां ने अपनी उस नई नवेली बहु को उसके हवाले कर दिया जिसने खुद ही अपनी पत्नी की शादी प्रेमी से कराई थी। दरअसल प्रेमी की मां को जब अपनी नई नवेली बहु के पहले पति के दर्द का ज्ञान हुआ और उसके दो मासूम बच्चों का ख्याल आया तब उसने अपनी नई नवेली बहु को फिर से उसके पहले वाले पति के पास भेज दिया। प्रेमी की बूढ़ी मां की यह दरियादिली अब फिर से सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि मेरठ और औरैया की घटना से डरे सहमे बबलू नाम के शख्स ने अपनी पत्नी राधिका का विवाह उसके प्रेमी से करा दिया, बबलू जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव का रहने वाला है जिसने बीते 25 मार्च को अपनी पत्नी राधिका की शादी गांव के ही रहने वाले उसके प्रेमी विकास से करा दी थी। और अपने दोनों बच्चों को अपने पास रख लिया था।
इधर जब बबलू के मानसिक हालात की जानकारी प्रेमी की मां को हुई तब उसने अपने बेटे को समझाते हुए अपनी नई नवेली बहु को फिर से उसके पहले वाले पति बबलू को सौंप दिया। इस मामले को लेकर गांव में फिर से पंचायत हुई और यह तय हुआ कि बबलू अपनी पत्नी का ख्याल रखेगा, बबलू ने भी भरी पंचायत में कसम खाते हुए राधिका को स्वीकारा और उसे बचन दिया कि अगर भविष्य में राधिका के साथ कोई घटना दुर्घटना होगी तो उसका जिम्मेदार वो स्वयं होगा।