Lucknow News: योगी सरकार में UP सहकारी बैंक क्षेत्र की जबरदस्त सफलता: 8 वर्षों में हुई भारी वित्तीय वृद्धि, कितने करोड़ का हुआ फायदा
मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव बैंक की वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक की प्रगति अत्यधिक सराहनीय रही है। 2016-17 में बैंक ने 32.82 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया।;
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले आठ वर्षों में अनेक आर्थिक क्षेत्रों में सफलता प्राप्त की है, जिसमें सहकारी बैंक क्षेत्र प्रमुख है। गुरूवार को प्रदेश के राज्यमंत्री सहकारिता, जेपीएस राठौर ने उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव बैंक के महात्मा गांधी मार्ग स्थित मुख्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए प्रदेश की सहकारी बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन को साझा किया।
उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव बैंक की वित्तीय स्थिति में जबरदस्त वृद्धि
मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव बैंक की वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक की प्रगति अत्यधिक सराहनीय रही है। 2016-17 में बैंक ने 32.82 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। जो 2024-25 में बढ़कर 100.24 करोड़ रुपये हो गया, यानी 205% की वृद्धि। उन्होंने बताया कि इस अवधि में बैंक का नेटवर्थ 870.28 करोड़ रुपये से बढ़कर 1516.43 करोड़ रुपये हो गया, जो 74% की वृद्धि दर्शाता है। इसी तरह, बैंक के कुल डिपॉजिट में 105% की वृद्धि हुई है, जो 6396.86 करोड़ रुपये से बढ़कर 13116.72 करोड़ रुपये हो गया है।
जिला सहकारी बैंकों की प्रगति
वहीं बैंक के कुल व्यवसाय में भी आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है। जिला सहकारी बैंकों ने 2016-17 में 28349.14 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जो अब बढ़कर 40442.84 करोड़ रुपये हो गया है, यानी 42.65% की वृद्धि। साथ ही, इन बैंकों का एनपीए भी घटकर 5.22% पर आ गया है।
स्वरोजगार योजनाओं से रोजगार सृजन
प्रदेश सरकार ने स्वरोजगार योजनाओं के तहत रोजगार के नए अवसर उत्पन्न किए हैं। इसके अंतर्गत एमएसएमई ऋण योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, और अन्य योजनाओं के माध्यम से 24 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है। इससे प्रदेश के शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य को प्रोत्साहन मिला है।
कृषि क्षेत्र में सहकारी बैंकों की भूमिका
सहकारी बैंकों द्वारा कृषकों को सस्ती दरों पर ऋण और उर्वरक उपलब्ध कराए गए, जिससे प्रदेश के कृषि क्षेत्र को मजबूती मिली। साथ ही बी-पैक्स द्वारा उर्वरकों की 65% हैंडलिंग की गई, जिससे समितियों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 21 मार्च 2025 को सोलर रूफटॉप की स्थापना का शुभारंभ किया गया, जो ऊर्जा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
सहकारिता महा अभियान की सफलता
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि सीएम योगी के नेतृत्व में 2023 में सहकारिता महाअभियान का आयोजन किया गया। जिसमें 30 लाख नए सदस्य जुड़ने के साथ लगभग 70 करोड़ रुपये की अंशपूंजी एकत्र की गई। इसके अलावा बी-पैक्स को ब्याज मुक्त ऋण सीमा दी गई, जिससे उनका व्यापार बढ़ा और प्रदेश में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित हुई।
सहकारी बैंक क्षेत्र ने आठ वर्षों में अभूतपूर्व वित्तीय वृद्धि
प्रदेश के सहकारी बैंक क्षेत्र ने आठ वर्षों में अभूतपूर्व वित्तीय वृद्धि की है और रोजगार सृजन, स्वरोजगार योजनाओं, और कृषि क्षेत्र में योगदान देने के साथ प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सशक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सहकारी क्षेत्र ने अपनी पूरी क्षमता को पहचाना है और विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है।