Lucknow: मुनव्वर राना की दोनों बेटियां हाउस अरेस्ट, प्रदर्शन की आशंका के चलते अलर्ट हुई पुलिस
Lucknow News: मुनव्वर राणा की दोनों बेटियां सुमैया राणा और उरूसा राणा को लखनऊ पुलिस की ओर से हाउस अरेस्ट किया गया है।;
Lucknow News: वक्फ संशोधन बिल के संसद से पास होने के बाद से विपक्ष के साथ साथ मुस्लिम धर्म से जुड़े लोगों की ओर से जमकर इसका विरोध शुरू हो गया। इसी विरोध के बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन की आशंका के चलते लखनऊ पुलिस अलर्ट मोड पर है। शहर की सभी बड़ी मस्जिदों के बाहर पुलिस बल की तैनाती के साथ हो रही निगरानी के बीच शायर मुनव्वर राणा की दोनों बेटियां सुमैया राणा और उरूसा राणा को लखनऊ पुलिस की ओर से हाउस अरेस्ट किया गया है। सुमैया राणा के आवास पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
'अफवाह की बुनियाद पर घर के बाहर पहरा दे रही पुलिस'
घर के बाहर तैनात हुए पुलिस कर्मियों से सुमैया राणा की जमकर नोकझोक हुई। सुमैया राणा का कहना है कि घर के बाहर तैनात हुए पुलिसकर्मी के पास किसी भी प्रकार का लिखित में कोई आदेश नहीं है, जो हमें वो दिखा सकें। प्रदर्शन की सिर्फ अफवाह की बुनियाद पर हमारे घर के बाहर लखनऊ पुलिस पहरा दे रही है, जो कि संविधान के खिलाफ है।
चप्पे चप्पे पर तैनात लखनऊ पुलिस, ड्रोन से हो रही निगरानी
आपको बताते चलें कि वक्फ संशोधन बिल संसद में पास होने के साथ ही शुक्रवार को यानी आज जुमे की नमाज का दिन है। ऐसे में प्रदर्शन की आशंका के चलते पुराने लखनऊ के साथ साथ शहर की सभी बड़ी मस्जिदों के बाहर भारी फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस टीमें सादी वर्दी में भी लोगों पर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही ड्रोन व CCTV कैमरे की मदद से भी चप्पे चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। लखनऊ पुलिस की ओर से जुमे की नमाज को देखते हुए लखनऊ में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। इस बीच लखनऊ के बड़े मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी शांति बनाए रखने की अपील की है।