Auraiya News: डीएम ने ज़ूम पर की मीटिंग, गर्मी से बचाव के दिए निर्देश

Auraiya News: नगर पालिका और नगर पंचायत को आदेश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को पानी पीने का इंतजाम किया जाए।;

Update:2025-04-04 13:51 IST

Auraiya News (Image From Social Media)

Auraiya News: औरैया में अब लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होने लगा है। ऐसे में लोगों को गर्मी के दौरान कोई भी समस्या ना हो जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कमर कसना शुरू कर दी है। जिसको लेकर जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी लगातार तमाम प्रयास कर रहे हैं। वहीं डीएम के द्वारा अधिकारियों के साथ ज़ूम एप्लीकेशन के जरिए समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका और नगर पंचायत को आदेश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को पानी पीने का इंतजाम किया जाए। जहां भी वाटर कूलर लगे हो उनको चेक कराया जाए कोई भी वाटर कूलर खराब स्थिति में नहीं मिलना चाहिए।

यात्रियों का भी रखा जाए ख्याल

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि गर्मियों के मौसम में अक्सर यात्री बस ट्रेनों में सफर करते हैं ऐसे में यात्रियों को पानी के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े जिसको लेकर जहां भी हेडपंप वगैरा लगा हो वह पूरी तरीके से सही होना चाहिए। बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए छाया और कूलर का इंतजाम होना चाहिए।

पशुओं का रखा जाए ख्याल

डीएम के द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिए गए हैं कि जिन क्षेत्र में गौशाला बनी हुई है वहां पर पशुओं का अच्छे से ख्याल रखा जाए। गाय के रहने वाले स्थान को ट्रिपाल या बोरो से अच्छे से ढका जाए। साथ ही पशुओं के लिए पानी का भी इंतजाम किया जाए और उनके बीच-बीच में पशु चिकित्सक की टीम स्वास्थ्य प्रशिक्षण भी करें। अगर किसी भी तरीके की लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई भी जरूर की जाएगी।

Tags:    

Similar News