Auraiya News: IPL में सट्टा लगाने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, 2 लाख़ 81 हजार बरामद
Auraiya News: इन मामलों में रोक लगाने के लिए औरैया में पुलिस के द्वारा लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।;
Auraiya News
Auraiya News: कोतवाली पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने के मामले में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया है जिनके पास से पुलिस ने 2,81,000 बरामद किये।
आईपीएल में लगाया जा रहा था सट्टा
हर साल आयोजित होने वाले आईपीएल का लोग बसे सभी से इंतजार करते हैं क्रिकेट देखने वाले लोग एक-एक दिन गिनते हैं, लेकिन कुछ लोग आईपीएल के जरिए लोगों की जिंदगी को बर्बाद करने का काम भी करते हैं। इस मैच के लिए लोग सट्टे का कारोबार शुरू करते हैं और धीरे-धीरे लोग उसमें फंसते चले जाते हैं। लेकिन इन मामलों में रोक लगाने के लिए औरैया में पुलिस के द्वारा लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यहां पुलिस के द्वारा आईपीएल में सट्टा लगाने के मामले में तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार गया है जिनके पास से आईपीएल में सट्टा लगाए जाने वाली रकम को बरामद किया गया।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से बरामद किए रुपए
कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम के द्वारा पकड़े गए सट्टेबाजों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 2,81,000 बरामद किए गए। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम जाकिर खान, असलम और वसीम बताया। वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने लोगों से अपील की है कि कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे आपका करियर खतरे में पड़ जाए, सट्टा लगाना गैरकानूनी है और अगर कोई भी सट्टा लगाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाती है, जिसके तहत हमारी पुलिस ने कार्रवाई की है। आगे भी इस तरीके की कार्रवाई जारी रहेगी। लोगों से अपील करते हैं कि आप लोग सट्टेबाजी में रुपए ना लगे क्योंकि आपकी जिंदगी को बर्बाद कर सकता है।