Auraiya News: फुटवियर व्यापारी की मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत, परिवार में छाया मातम

Auraiya News: दिबियापुर इलाके में एक व्यक्ति की मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो कोहराम का मातम छा गया।;

Update:2025-03-29 18:00 IST

फुटवियर व्यापारी की मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत (Photo- Social Media)

Auraiya News: औरैया में एक व्यापारी की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची जहां व्यापारी की शव को कब्जे में लिया। बताते चलें कि मामला दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दिबियापुर रेलवे स्टेशन के पास का है। यहां 45 साल के एक व्यापारी शनिवार को दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे तभी अचानक से आ रही मालगाड़ी को नहीं देख पाए और उसकी चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

दवा लेने के लिए घर से निकला था व्यापारी

स्टेशन रोड भगवती गंज इलाके में फुटवियर की दुकान किए जितेंद्र पोरवाल के लिए शनिवार का दिन उनका आखिरी दिन साबित हुआ। क्योंकि जितेंद्र रेलवे क्रॉसिंग को पार कर दवा लेने के लिए घर से निकले हुए थे। तभी मालगाड़ी की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची जहां मृतक की शिनाख्त की गई तो पता की करने वाले का नाम जितेंद्र पोरवाल है जो की फुटवियर व्यापारी है।

वहीं घटना की जानकारी तुरंत परिवार के लोगों को दी गई, परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने जितेंद्र की शव को देखा तो परिवार के लोग सदमे में आ गए। वहीं रेलवे पुलिस के द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। घटना पर पहुंचकर उसके शव को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जा चुका है। वहीं पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा।

Tags:    

Similar News