Auraiya News: शादी वाले घर में छाया मातम, बड़े भाई की बारात से पहले छोटे की मौत
Auraiya News: दिबियापुर इलाके में बड़े भाई की शादी से पहले छोटे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया।;
बड़े भाई की शादी से पहले छोटे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत (Photo- Social Media)
Auraiya News: औरैया में एक खुशी वाले घर में अचानक से मातम का माहौल छा गया। यहां बड़े भाई की शादी के लिए सामान लेने गए छोटे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस घटना से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। मामले को लेकर बताया गया की घटना दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ककोर मुख्यालय के पास की है।
यहां एक बाइक पर दो लोग सवार होकर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रहे हैं हार्वेस्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दोनों लड़के सड़क पर गिर गए जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शुक्रवार को बड़े भाई की कानपुर जाना थी बारात
युवक की मौत के मामले में परिवार के लोगों ने बताया ने बताया कि मृतक युवक का नाम नन्हे उर्फ मोनू है जो की दखलीपुर इलाके में रहने वाले शिव कुमार का छोटा बेटा है। मोनू अपने दोस्त के साथ में गुरुवार की देर रात को अपने भाई की तिलक समारोह के बाद बाजार से सामान खरीदने के लिए गया था तभी सड़क दुर्घटना में मोनू की मौत हो गई।
बताया गया कि मोनू के बड़े भाई सोनू की कानपुर में बरात जानी थी और उससे पहले सड़क दुर्घटना में मोनू की मौत हो गई। जबकि मोनू के साथी की हालत गंभीर होने के वजह से उसको सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों की देख रेख में उसका इलाज किया जा रहा।