Auraiya News: तहसीलदार की गाड़ी ने युवक को मारी टक्कर, हुई मौत
Auraiya News: औरैया में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद परिवार के लोग सदमे में आ गए। परिवार के लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।;
तहसीलदार की गाड़ी ने युवक को मारी टक्कर हुई मौत (photo: social media )
Auraiya News: दिबियापुर इलाके में तहसीलदार की गाड़ी से एक युवक की मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पुलिस के द्वारा तहसीलदार की गाड़ी को जप्त कर लिया गया है। जबकि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
राशन की दुकान पर जा रहा था मृतक
औरैया में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद परिवार के लोग सदमे में आ गए। परिवार के लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने भी परिवार के लोगों की मदद की। बताते चलें कि मामला दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। यहां रहने वाला सनी नाम का युवक मंगलवार को शाम 5:00 बजे राशन की दुकान पर जा रहा था तभी बिधूना तहसीलदार की गाड़ी आती है और सनी को टक्कर मार देती है। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है, तुरंत नजदीकी सौ सैया अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो जाती है।
घटना के बाद भारी संख्या में लोग प्रकाश चंद्र महाविद्यालय के पास में पहुंचते हैं, जहां सड़क को जाम करते हुए हंगामा करने लगते हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस तहसीलदार की गाड़ी को कब्जे में देती है और परिवार के लोगों को समझा कर मामले को शांत कराने का काम करती है।
डीएम ने परिवार के लोगों से की मुलाकात
युवक की मौत के बाद बुधवार को उसका पोस्टमार्टम हुआ। शव जैसे ही गांव में पहुंच वैसे ही लोगों की आंखों में आंसू छलक आए। गांव में माहौल को तनावपूर्ण देखते हुए तुरंत जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचते हैं। जहां परिवार के लोगों से मुलाकात करते हैं और उन्हें आश्वासन देते हैं कि आपकी हर संभव मदद की जाएगी। आपको मुआवजा दिया जाएगा। पुलिस ने भी जिस गाड़ी से युवक को टक्कर लगी थी उस गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। तो वही गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया। मामले को लेकर बताया गया सनी दो बहनों में इकलौता भाई था।