Auraiya News: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

Auraiya News: फफूंद स्टेशन पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट पर आने से एक अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।;

Update:2025-03-18 19:06 IST

man died after being hit by speeding train at Phaphund station (Photo: Social Media)

Auraiya News: फफूंद स्टेशन पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट पर आने से एक अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

कानपुर की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आया युवक

औरैया में एक दर्दनाक हादसा हो गया और इस रास्ते में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मामले को लेकर बताया गया की घटना फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत की है। जहां मंगलवार को एक युवक रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था तभी अचानक से कानपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में युवक आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर पड़े शव को लेकर लोगों ने घटना की जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दी जिसके बाद अधीक्षक ने तुरंत जीआरपी पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त

ट्रेन की चपेट में आने से हुई युवक की मौत के मामले में सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे जहां किलोमीटर संख्या 1099/06 के पास शव बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस के द्वारा शव की शिनाख्त करने की कोशिश की गई लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। वहीं पुलिस के द्वारा बताया गया कि मरने वाले युवक की उम्र 45 से 50 साल है। शरीर का रंग शांवला है और शरीर मजबूत है। सिर पर काले बाल है।

पुलिस के द्वारा आसपास के लोगों को बुलाया गया और उनसे पूछताछ की गई लेकिन कोई भी मरने बाले की शिनाख्त नहीं कर पाया। पुलिस का कहना है कि लगातार शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। अभी फिलहाल में बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही।

Tags:    

Similar News