Auraiya News: डॉक्टर सर्वेश कठेरिया बने जिलाध्यक्ष, समर्थकों में खुशी की लहर

Auraiya News: औरैया में भारतीय जनता पार्टी ने अपने नए जिला अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है। यहां सर्वेश कठेरिया पर पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का काम किया।;

Update:2025-03-16 16:23 IST

auraiya news

Auraiya News: जिले में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सर्वेश कठेरिया को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी और उन्हें जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। सर्वेश कठेरिया को बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी के लिए हर देखने को मिल रही।

सर्वेश कठेरिया को पार्टी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

औरैया में भारतीय जनता पार्टी ने अपने नए जिला अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है। यहां सर्वेश कठेरिया पर पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का काम किया। बताते चलें की सर्वेश कठेरिया पेशे से डॉक्टर हैं। वे वर्तमान में बीजेपी से कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र से अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री के रूप में काम कर रहे थे। रविवार को भाजपा के जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर हवालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की तरफ से सर्वेश कठेरिया को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सर्वेश कठेरिया ने कहा की पार्टी ने मुझे जिलाधिकारी के लिए समझा और जिले की कमान सोंपी। मैं पार्टी के द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत करता हूं मैं भरोसे जताता हूं कि पार्टी के लिए पूरे दमखल से काम करूंगा।

कुछ समय से सपा चल रही मजबूत

प्रदेश में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के खाते में दिबियापुर और विधानसभा सीट आई थी। वहीं बीजेपी के खाते में सदर सीट आई थी जिस पर गुड़िया कठेरिया सदर विधायक है। वही 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में भी औरैया में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और इटावा लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र दौहरे ने भाजपा प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया को हराने का काम किया था। पार्टी ने अबकी बार कठेरिया चेहरा देखा और सर्वेश कठेरिया को जिले की कमान सौंप दी। माना जा रहा है कि अनुसूचित जाति के वोट को पाने के लिए बीजेपी ने कठेरिया समाज से जिला अध्यक्ष को चुनने का काम किया है। उनके जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी खुशी है।

Tags:    

Similar News