Auraiya News: एसपी ने महिलाओं से की अपील, होली के दिन महिलाएं न दे वाहन की चाबी

Auraiya News: औरैया में होली के त्यौहार को लेकर एसपी ने महिलाओं से गांव में पहुंचकर अपील की है कि त्योहार के मौके पर आप लोग अपने घर में मौजूद पुरुषों को वाहन की चाबी ना दें।;

Update:2025-03-11 18:48 IST

एसपी ने महिलाओं से की अपील, होली के दिन महिलाएं न दे वाहन की चाबी (Photo- Social Media)

Auraiya News: देश भर में होली का त्योहार शुक्रवार को है और ऐसे में देखा जाता रहा है कि लोग त्योहार के मौके पर जमकर शराब पीते हैं फिर जमकर हंगामा करते हैं और वाहन चलाते समय दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में लोग दुर्घटनाओं का शिकार ना हो सके जिसको लेकर और यह पुलिस ने एक अच्छी पहल की है।

गांव-गांव पहुंचकर महिलाओं से की अपील

यहां पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर होली के त्यौहार के मौके पर जनपद के अलग-अलग गांव में पहुंचे जहां पर उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि त्योहार के मौके पर आप लोग अपने घर में मौजूद पुरुषों को वाहन की चाबी ना दें उसको आप कहीं छुपा कर रख दें।

सामाजिक सौहार्द बनाकर रखें

पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है की होली के त्यौहार के मौके पर आप लोग शांतिपूर्ण तरीके से माहौल को बनाकर रखें। किसी भी तरीके से माहौल को खराब करने की कोशिश ना करें। जब भी वाहन चलाएं तो आप नशीले पदार्थ का सेवन बिलकुल न करें। अक्सर देखा गया है कि नशीले पदार्थ का जो लोग सेवन करते हैं वह दुर्घटनाओं का शिकार भी हो जाते हैं।

वहीं लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर भर्मिक खबरों से सावधान रहे कोई भी ऐसी पोस्ट को शेयर ना करें जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे और किसी भी तरीके का माहौल खराब हो सके। वहीं लोगों को चेतावनी भी दी है कि अगर कोई त्यौहार के मौके पर माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ पुलिस बड़ा एक्शन लेगी और कड़ी कार्रवाई करेगी।

Tags:    

Similar News