Auraiya News: अवैध कब्जों पर प्रशासन की शुरू हुई कार्रवाई, मौके का जायजा लेने पहुंचे डीएम-एसपी

Auraiya News: अधिकारियों ने पाया कि कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है जिसमें चक रोड, नाली, तालाब, शामिल है जहां पर कब्जा देखने को मिला।;

Update:2025-04-10 14:36 IST

auraiya news

Auraiya News: जिले में जमीनों पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ अब कार्यवाही पर जिला प्रशासन उतर आया है। जिसको लेकर डीएम-एसपी ने अवैध कब्जो वाली जगह का जायजा लिया।

मिशन समाधान के तहत कार्रवाई हुई शुरू

औरैया में मिशन समाधान के तहत लगातार जिला प्रशासन एक के बाद एक कार्रवाई करता हुआ दिखाई दे रहा है। मिशन समाधान के तहत प्रशासन को मिलने वाले प्रार्थना पत्र को जिला प्रशासन गंभीरता से ले रहा और अवैध कब्जे करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई पर उतर आया। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जब जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर तहसील अजीतमल कस्बा के बाबरपुर इलाके में आबादी वाली भूमि की नपाई करने के लिए पहुंच गए। अधिकारियों ने पाया कि कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है जिसमें चक रोड, नाली, तालाब, शामिल है जहां पर कब्जा देखने को मिला।

कब्जा हटाने के दिए गए निर्देश

जिलाधिकारी ने सरकारी जमीन पर हुए कब्जे को लेकर संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि जिन लोगों ने सरकारी जमीनों पर कब्जा किया हुआ है उनसे कब्जा खाली कराया जाए। जो भी कब्जे को लेकर विवाद है उसका निस्तारण किया जाए। कार्रवाई के दौरान फोटो और वीडियोग्राफी होना जरूरी है। अगर निस्तारण हो जाता है और उसके बाद भी कोई विवाद करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

उप जिलाधिकारी और लेखपाल को कोई तौर पर आदेश दिए गए हैं कि जिन जगह पर कब्जा हुआ है उसे जल्द से जल्द खाली कराया जाए। इस दौरान मौके पर तहसीलदार अजीतमल अविनाश कुमार, उप जिलाधिकारी हरिश्चंद्र, क्षेत्रीय लेखपाल और क्षेत्रीय थाना अध्यक्ष मौके पर मौजूद रहे। वही कब्जा करने वाले लोगों को शख्त हिदायत दी गई कि अपना कब्जा खाली कर ले नहीं तो कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News