Auraiya News: पुलिस के हत्थे चढ़े 3 अंतर्जनपदीय चोर, फाइनेंस कर्मचारियों के साथ की थी लूट

Auraiya News: औरैया में चोरी की मामलों में कमी लाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के आदेश पर लगा था जनपद की अलग-अलग थानों की पुलिस चोरों और लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-04-06 19:17 IST

Auraiya News

Auraiya News: औरैया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने का काम किया।

फाइनेंस कंपनी की कर्मचारियों को बनाया था निशाना

औरैया में चोरी की मामलों में कमी लाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के आदेश पर लगा था जनपद की अलग-अलग थानों की पुलिस चोरों और लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं कोतवाली पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया जिनके पास से लूटा हुआ सामान बरामद किया गया। बताते चलें कि 26 मार्च 2025 को फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के एक कर्मचारी कानपुर देहात से लोन की किस्त वसूल कर वापस लौट रहे थे तभी भाऊपुर के पास काली पेट्रोल पंप पर तीन लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट की दर्ज कराई गई जिसकी बात पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया।

पुलिस ने लुटेरों के पास से बरामद किया माल

कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम के द्वारा पकड़े लुटेरों के पास से ₹12090 एक तमंचा, एक कारतूस, एक लूटा हुआ मोबाइल फोन और घटनाएं में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया। पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोगों को पता था कि फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी रुपए वसूलने के लिए आया है और रुपए लेकर वापस जाएगा। हम लोगों ने कर्मचारियों का पीछा किया और उसके पास से रुपए लूट ली है और फरार हो गए। वहीं पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल की सलाखो के पीछे पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि हमारी पुलिस की तरफ से तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से लूट का सामान बरामद किया गया।

Tags:    

Similar News