Auraiya News: एसडीएम के नेतृत्व में की गई बड़ी कार्रवाई, 7 वाहनों को किया गया सीज
Auraiya News: औरैया में अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। यहां प्रशासन ने अवैध खनन कर रहे सात वाहनो को सीज करने का काम किया।;
SDM big action On illegal mining 7 vehicles were seized in Auraiya
Auraiya News: भीझलपुर इलाके में एसडीएम के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई की गई। यहां प्रशासन ने अवैध खनन कर रहे सात वाहनो को सीज करने का काम किया। प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया।
अवैध खनन की सूचना पर पहुंच प्रशासन
औरैया में अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जिससे अवैध खनन के मामलों में कमी लाई जा सके। लेकिन खनन माफिया प्रशासन से डरते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं लगातार खनन कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भीझलपुर बालू घाट से सामने आया है जहां पर प्रशासन ने पहुंचकर खनन के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मामले को लेकर बताया गया कि एसडीएम और क्षेत्रीय पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अवैध खनन का काम कर रहे हैं जिसके बाद एसडीएम और खनन अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां से सात वाहनों को सीज किया गया।
वाहन सीज की कार्रवाई पर बोले एसडीएम
बालूघाट पर वाहन सीज की कार्रवाई को लेकर एसडीएम हरिश्चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों के द्वारा अवैध खनन करने का काम किया जा रहा था जिसकी सूचना हम लोगों को मिली तो तुरंत खनन अधिकारी और पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे जहां कुछ लोग जेसीबी ट्रैक्टर और अन्य वाहनों के जरिए खनन कर रहे थे जिसमें तीन जेसीबी, दो वॉकेट लागे ट्रैक्टर, एक ट्रैक और एक डंपर को मौके से पकड़ा गया है। सभी वाहनों पर सीज की कार्रवाई की गई है। एसडीएम ने कहा कि आगे भी हमारा इसी तरीके का अभियान जारी रहेगा जो लोग भी अवैध खनन करते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।