Auraiya News: दो मासूमों के साथ ट्रेन के सामने कूदी महिला, बच्चों की हुई मौत
Auraiya News: औरैया में एक महिला के द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया इस कदम में महिला के दोनों बच्चों की मौत हो गई लेकिन महिला की किस्मत साथ दी गई और उसकी जान बच गई।;
auraiya news
Auraiya News: जिले के पाता इलाके में तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन के सामने एक महिला अपने दो बच्चों के साथ में कूद गई। जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई लेकिन महिला बच गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदी महिला
औरैया में एक महिला के द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया इस कदम में महिला के दोनों बच्चों की मौत हो गई लेकिन महिला की किस्मत साथ दी गई और उसकी जान बच गई। दरअसल पूरा मामला दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाता इलाके का है। यहां रहने वाली 29 साल की नीतू कुशवाहा घर में चल रहे विवाद की वजह से काफी परेशान चल रही थी जिसके बाद उसने अपने बच्चों के संग आत्महत्या करने का फैसला किया। महिला अपने साथ 4 साल की बेटी दिव्यांशी और डेढ़ साल का बेटा लल्ला के साथ में दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पाता के पास पहुंची। तभी तेज रफ्तार से आ रही फरक्का एक्सप्रेस के सामने महिला बच्चों के साथ कूद गई। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
महिला की बची जान
ट्रेन के सामने कूदी महिला की जान बच गई जिसके बाद आसपास के लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर बताया गया कि मृतिका का पति राघवेंद्र सिंह इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाया करता है।
दोनों के बीच आए दिन झगड़ा हुआ करता था। जिससे परेशान होकर महिला ने बच्चों संग आत्महत्या करने का फैसला किया। लेकिन महिला की किस्मत साथ दी गई और उसकी जान बच गई। महिला के पति ने बताया कि नीतू का मानसिक संतुलन 1 साल से खराब चल रहा था जिसका इलाज भी अस्पताल में किया जाता था। वही दोनों बच्चों की मौत से परिवार के लोग काफी सदमे में है।