Auraiya News: ट्रेन से उतरते वक्त नीचे आई महिला, गंवाने पड़े दोनों पैर
Auraiya News: घटना दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फफूंद रेलवे स्टेशन की है। यहां एक महिला मंगलवार को ट्रेन में अपनी बेटी को बैठाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी।;
auraiya news
Auraiya News: जिले के फफूंद रेलवे स्टेशन पर एक महिला को अपने दोनों पैर गंवाने पड़ गए। महिला ट्रेन से नीचे उतर रही थी तभी अचानक से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के नीचे आ गई जिससे उसके दोनों पैर कट गए।
ट्रेन से उतरते वक्त नीचे गिरी महिला
औरैया में एक महिला को अपने हमेशा के लिए दोनों पैरों को गंवाना पड़। एक महिला की ट्रेन के नीचे आने से दोनों पैर कट गए। मामले को लेकर बताया गया की घटना दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फफूंद रेलवे स्टेशन की है। यहां एक महिला मंगलवार को ट्रेन में अपनी बेटी को बैठाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। यहां मंजू देवी नाम की महिला अपनी बेटी को कानपुर के लिए मेमू पैसेंजर में बैठाने के लिए ट्रेन में चढ़ी और सीट पर बैठने के बाद जब महिला नीचे उतर रही थी तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे ट्रेन के नीचे आ गई। जिसके बाद महिला बुरी तरीके से घायल हो गई।
महिला के कटे दोनों पैर
महिला के नीचे गिरते ही स्टेशन पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो वहीं रेलवे स्टेशन पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई जहां मंजू देवी को रेलवे ट्रैक से उठाकर तुरंत नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर महिला की हालत को गंभीर देखते हुए उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों की देखने में उसका बेहतर इलाज किया जाएगा। वहीं बताया गया कि इस घटना में महिला के दोनों पैर कट गए। इस घटना से परिवार के लोग काफी सदमे में है। वहीं जीआरपी के द्वारा बताया गया कि एक महिला ट्रेन से उतरने के दौरान अचानक से नीचे गिर गई थी जिससे उसके दोनों पैर कट गए।