Auraiya News: इलेक्ट्रॉनिक मलिक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

Update:2025-03-12 11:34 IST

auraiya news

Auraiya News: जिले के अछल्दा कस्बे में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था युवक

औरैया में एक युवक को मॉर्निंग वॉक करना महंगा पड़ गया। यहां रेलवे ट्रैक पर उसकी ट्रेन की चपेट में आने से दर्द नक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो कोहराम का मातम छा गया। मामले को लेकर बताते चले की घटना अछल्दा कस्बे की है। यहां रहने वाले अनुज शर्मा दुर्गा इलेक्ट्रॉनिक के नाम से दुकान खोले हुए हैं। अनुज रोजाना सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते थे आज बुधवार को भी वह मॉर्निंग वॉक के लिए अपने घर से निकले हुए थे। मॉर्निंग वॉक करते हुए अनुज रेलवे ट्रैक पर पहुंचे जहां पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में वह आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

4 साल पहले हुई थी शादी

अनुज की मौत के बाद आसपास के लोगों ने इस मामले की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां आस-पास के लोगों को बुलाया गया वही अनुज के भाई आलोक शर्मा ने अपने भाई की शव की पुष्टि की।

बताया गया कि अनुज की सन 2021 में शादी हुई थी और उसकी 3 साल की एक बेटी भी है। घटना की जानकारी बाकी के परिवार के लोगों को हुई तो परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। आसपास के लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था तभी ट्रेन की चपेट में आगे और उसकी मौत हो गई। वही रेलवे पुलिस ने लोगों से अपील की है रेलवे ट्रैक पार करते समय अपने दोनों तरफ ट्रेन को जरूर देखा करें।

Tags:    

Similar News