Auraiya News: "हमारा आंगन हमारे बच्चे" को लेकर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Auraiya News: औरैया में शिक्षा विभाग की तरफ से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है। लगातार जिला प्रशासन अलग-अलग तरीके से कार्यक्रम कर बच्चों को स्कूल के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है।;
Auraiya News
Auraiya News: औरैया में एक विशेष कार्यक्रम किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक किया गया कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजें और बच्चों से अपील की गई कि वह स्कूल में आए।
शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया कार्यक्रम
औरैया में शिक्षा विभाग की तरफ से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है। लगातार जिला प्रशासन अलग-अलग तरीके से कार्यक्रम कर बच्चों को स्कूल के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है। तो वहीं गुरुवार को माध्यमिक विद्यालय दिबियापुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हमारा आंगन हमारे बच्चों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और गांव के लोग पहुंचे जहां पर शिक्षा अधिकारी ने लोगों से अपील की कि वह अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए जरूर भेजें।
सरकार बच्चों की पढ़ाई को उठा रही खर्च
कार्यक्रम में पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी दाताराम ने बताया कि सरकार प्राथमिक शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को यूनिफॉर्म, जूते, मोजा, बैग, स्वीटर, और स्टेशनरी की राशि बच्चों के अभिभको की खाते में भेज रही है। बच्चों को अच्छे से शिक्षा मिल सके जिसको लेकर तरह-तरह के स्कूल में कार्यक्रम किया जा रहे हैं।
वही मेधावी बच्चों को सम्मानित भी किया जा रहा है जिससे वह स्कूल में आए और शिक्षा के प्रति जागरूक हो। स्कूल की प्रधानाध्यापिका रश्मि ने बताया कि जिंदगी को पढ़ लिखकर बिताना है। अगर आप पढ़ी-लिखे होंगे तो जिंदगी में कुछ कर सकेंगे। इस कार्यक्रम में आए बच्चों को सम्मानित करने का काम किया गया तो अभिभावकों से अपील की गई कि वह अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए जरूर भेजें।