Auraiya News: उप डाकखाने का सिस्टम हुआ फेल, जनता हुई परेशान
Auraiya News: एक उपडाकखाने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां कंप्यूटर सिस्टम खराब हो जाने के बाद लोगों को रुपए निकालने और जमा करने में परेशानी हो रही।;
उप डाकखाने का सिस्टम हुआ फैल (photo: social media )
Auraiya News: औरैया के एक कस्बे में उप डाकखाने का सिस्टम फेल हो जाने के बाद जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां पर पिछले दो दिनों से कंप्यूटर सिस्टम खराब पड़ा हुआ है।
रुपए जमा करने और निकालने में हो रही परेशानी
औरैया में एक उपडाकखाने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां कंप्यूटर सिस्टम खराब हो जाने के बाद लोगों को रुपए निकालने और जमा करने में परेशानी हो रही। मामले को लेकर बताया गया कि अछल्दा क्षेत्र में बने उप डाकखाने पर पिछले दो दिनों से लोग अपने रुपए निकालने और जमा करने के लिए आ रहे हैं लेकिन यहां कंप्यूटर सीपीयू खराब होने की वजह से लोग अपने रुपए जमा करने और निकालने के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन सिस्टम खराब होने की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।
पेंशन को लेकर भटक रही महिलाएं
चिंता नगला गांव की रहने वाली लाली देवी ने बताया कि मैं 2 दिन से लगातार उप डाकखाने का चक्कर काट रही हूं। मुझे रुपए की जरूरत है, रुपए निकालने की कोशिश कर रही हूं लेकिन यहां सिस्टम खराब है और हमारे रुपए नहीं निकल पा रहे हैं। काफी दूर से हम लोग यहां पहुंचते हैं और बताया जाता है कि सिस्टम खराब है और रुपए नहीं निकल पा रहे हैं। हम उप डाकखाने के अधिकारियों से अपील करते हैं कि हम लोगों की बातों को सुना जाए और जो भी परेशानी आ रही है उसको दूर किया जाए। वही डाकखाने की अधीक्षक का कहना है कि यहां कंप्यूटर में कुछ खराबी आई है जिसकी वजह से लोगों की रुपए नहीं निकल पा रहे हैं। मैं जनता को आश्वासन देता हूं कि जल्द ही सिस्टम सही हो जाएगा और लोग डाकखाने पर पहुंचकर अपने जमा रुपए निकाल सकेंगे और उसको जमा भी कर सकेंगे।