Auraiya News: डीएम ने स्थानीय लोगों से की मुलाकात, दो दिन में मिलेगा मुआवजा

Auraiya News: औरैया में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जगह-जगह पर नेशनल हाईवे पर खुले कट को बंद करने का काम शुरू कर दिया गया है।;

Update:2025-03-05 17:01 IST

auraiya news

Auraiya News: जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने हाईवे पर कट बंद किए जाने और सर्विस रोड निर्माण कार्य में आ रही बाधा को लेकर स्थानीय लोगों से मुलाकात करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने 2 दिन के अंदर लोगों को मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया।

सर्विस रोड बनाए जाने के वक्त लोगों ने डाली बाधा

औरैया में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जगह-जगह पर नेशनल हाईवे पर खुले कट को बंद करने का काम शुरू कर दिया गया है। जिसको लेकर कुछ लोगों ने नाराजगी जाहिर की है तो कुछ लोग इसके समर्थन में आते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही कट को बंद किए जाने के बाद सर्विस रोड को भी शुरू करने का काम किया जा रहा है जिससे लोग सर्विस रोड के सहारे एक जगह से दूसरी जगह आराम से पहुंच सके। ग्राम अमानवा के पास कुछ लोग सर्विस रोड के विरोध में खड़े हो गए उनका कहना है कि उनको अभी तक मुहावजा नहीं मिला है जिसकी वजह से वह काम को आगे चालू नहीं होने देंगे।

डीएम ने लोगों से मुलाकात कर दिया आश्वासन

सर्विस रोड निर्माण कार्य में बाधा डाले जाने के बाद जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी स्थानीय लोगों से मुलाकात करने के लिए उनके पास पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की उन्हें आश्वासन दिया कि अगर आपकी जमीन का आपको मुआवजा नहीं मिला है तो आपको 2 दिन के अंदर मुआवजा दिलवाने का काम किया जाएगा। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को आदेश दे दिए गए।

डीएम ने कहा सर्विस रोड का निर्माण ग्राम अमानवा से लेकर ग्राम मोहारी तक किया जाएगा। वही आवागमन के लिए पैदल पुल का भी निर्माण होगा। इस निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा और काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान मौके पर एसडीएम हरिश्चंद्र, अजीतमल ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News