Auraiya News: ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत
Auraiya News: घटना दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फफूंद रेलवे स्टेशन के पास की है। रविवार की सुबह मां बेटी दोनों खेत में लहा काटने के लिए जा रहे थे।;
Auraiya News: जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लिया।
रेलवे लाइन को पार कर रही थी मां बेटी
औरैया में एक परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया जब मां बेटी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले को लेकर बताया गया कि घटना दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फफूंद रेलवे स्टेशन के पास की है। रविवार की सुबह 10ः30 के करीब मां बेटी दोनों खेत में लहा काटने के लिए जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में दोनों आ गई जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जहां घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
मजदूरी कर चलाती थी परिवार का गुजारा
घटना में मां बेटी की मौत के मामले में बताया गया कि सीता और अलका दोनों मेहनत मजदूरी करने का काम करती थी। रितिका के पति सद्गुरु रैदास पेशे से प्लंबर है। परिवार काफी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। परिवार में आए दिन झगड़ा हुआ करता था। गांव वालों की माने तो बीती रात को पति-पत्नी में विवाद हुआ था।
ग्रामीणों को कहना है कि हो सकता है लड़ाई झगड़े की वजह से मां बेटी ने आत्महत्या कर ली होगी। इस मामले में दिबियापुर थाना प्रभारी मुकेश बाबू ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर दो महिलाओं के शव मिलने की जानकारी मिली थी। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां दोनों की शवों को कब्जे में ले लिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा। वहीं इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।