Auraiya News: चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लोगों ने दिया धरना, रुपए वापस करने की मांग

Auraiya News: शुक्रवार को भारी संख्या में ककोर तिरंगा मैदान पर लोग पहुंचे। जहां पर राष्ट्रीय संयोजन मदनलाल आजाद के नेतृत्व में आंदोलन शुरू किया गया।;

Update:2025-02-28 15:46 IST

चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लोगों ने दिया धरना   (photo: social media )

Auraiya News: औरैया में चिटफंड कंपनी के द्वारा लोगों को ठगी का शिकार बनाए जाने के मामले में अब लोग धरने पर उतर आए हैं। ककोर तिरंगा मैदान में लोगों ने धरना देते हुए रुपए वापस करने की मांग की।

पीड़ितों ने शुरू किया सत्याग्रह आंदोलन

औरैया में कई ऐसे लोग हैं जो चिटफंड कंपनी के द्वारा ठगी के शिकार बनाए जा चुके हैं। लगातार लोग अपने रुपए को वापस मांगने की बात करते रहे हैं, लेकिन उनका रूपया कहीं से भी वापस मिलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। अपने रुपए वापस न मिलने पर अब लोग सत्याग्रह पर उतर आए हैं।

शुक्रवार को भारी संख्या में ककोर तिरंगा मैदान पर लोग पहुंचे। जहां पर राष्ट्रीय संयोजन मदनलाल आजाद के नेतृत्व में आंदोलन शुरू किया गया। आंदोलन को लेकर मदन लाल आजाद ने कहा कि लाखों लोगों ने अपने रुपए को चिटफंड कंपनियों को दिया। यह सोच कर कि उनको रूपया अच्छा मिलेगा, लेकिन बाद में वह सभी ठगी का शिकार बन गए। ना तो लोगों को इसका इंटरेस्ट मिला और ना ही जमा किया हुआ रुपए वापस मिला।

अपने रुपए मांगने के लिए करना पड़ रहा सत्याग्रह

मदनलाल ने कहा कि हम हर हाल में लोगों को चिटफंड कंपनियों से रुपए दिलवाने का काम करेंगे, इनके समर्थन में हैं। आगे चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द रुपए को वापस नहीं किया गया तो 1 मार्च को हम लोग संसद का घेराव करेंगे। वही उन्होंने बताया कि हम लोगों ने कई दफा अधिकारियों को ज्ञापन पत्र सौंप हैं, लेकिन उन ज्ञापन पत्र पर किसी भी तरीके का कोई भी अमल नहीं किया गया। हम चाहते हैं कि जिन लोगों ने ठगी की है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और चिटफंड कंपनियों के द्वारा इन गरीबों का रुपया उनको वापस दिलाया जाए।

Tags:    

Similar News