Auraiya News: कांग्रेस ने पार्टी को मजबूत करने के लिए की बैठक, जल्द ही जिलाध्यक्ष पर लग जाएगी मोहर
Auraiya News: इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया और अच्छी सीटें हासिल की। अब पार्टी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है।;
Auraiya News
Auraiya News: औरैया में कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे। जहां पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा की गई।
मासिक बैठक में शामिल हुए कांग्रेसी
इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया और अच्छी सीटें हासिल की। अब पार्टी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। जिसको लेकर औरैया में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। जहां चर्चा हुई की पार्टी के स्थर लगातार गिरता हुआ दिखाई दे रहा है इसको मजबूत करने का काम किया जाएगा। वरिष्ठ नेता बृजकिशोर ने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें पार्टी में ऊंचा पद मिल जाए तो वह अहंकारी हो जाते हैं ना तो कार्यकर्ताओं को समझते हैं और ना ही जनता को समझते हैं। ऐसे लोगों की हमारी पार्टी में कोई भी जगह नहीं है।
नई जिला अध्यक्ष पर जल्द लगेगी मोहर
पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि औरैया में अभी तक पार्टी की तरफ से कोई नया जिला अध्यक्ष नियुक्त नहीं किया गया है। उम्मीद है जल्दी ही पार्टी नहीं जिला अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर देगी। आगे कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है जो की सभी को लेकर साथ में चलने का काम करती है। पार्टी को मजबूत करने के लिए हर बूथ स्थल का जायजा लिया जाएगा। लोगों से मुलाकात की जाएगी और उनको पार्टी के प्रति जागरूक करने का काम किया जाएगा। हमारी पार्टी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकली है। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी से चंद्रशेखर अग्निहोत्री, मोहम्मद अहमद, छोटेलाल, राजू राजपूत, समेत पार्टी जुड़े कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।