Auraiya News: सड़क जाम कर वकीलों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Auraiya News: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारी संख्या में वकील सड़कों पर उतर आए और उन्होंने सरकार के द्वारा ले गए अधिवक्ता संशोधन बिल का अपने तरीके से विरोध किया।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-24 17:18 IST

auraiya news

Auraiya News: जिले में अधिवक्ताओं के द्वारा जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला जहां पर अधिवक्ताओं ने सड़कों पर उतरकर अधिवक्ता संशोधन बिल को वापस लिए जाने की मांग की।

अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में वकील

औरैया में सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारी संख्या में वकील सड़कों पर उतर आए और उन्होंने सरकार के द्वारा ले गए अधिवक्ता संशोधन बिल का अपने तरीके से विरोध किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची जहां मामले को शांत करने का काम किया गया। बताते चले कि अधिवक्ताओं को लेकर अधिवक्ता संशोधन बिल को लाया गया है जिसको लेकर अधिवक्ता लगातार नाराज है और उत्तर प्रदेश में इसका जोरदार प्रदर्शन होता हुआ दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को कचहरी के सामने महात्मा गांधी राजमार्ग पर भारी संख्या में अधिवक्ता पहुंच गए जहां पर उन्होंने सड़क को पूरी तरीके से बंद कर दिया और जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां हंगामे को शांत कराया गया। बता दे अधिवक्ता सरकार के द्वारा लाये गए नई बिल से नाराज है।

बिल को बताया गया काला कानून

एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि सरकार जो बिल लेकर आई है इसका हम लोग पूरी तरीके से विरोध करते हैं क्योंकि इससे अधिवक्ताओं को एक पद नुकसान होगा। हम लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि इस बिल को वापस लिया जाए। जिसको लेकर जगह-जगह पर प्रदर्शन भी किया जा रहे हैं। सरकार जो बिल लेकर आई है वह काला कानून है जिसका हम लोग पूर्ण तरीके से विरोध करते हैं। जब तक यह काला कानून वापस नहीं होगा हम लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। हम लोग किसी कीमत पर इस बिल को स्वीकार नहीं करेंगे। अधिवक्ताओं के द्वारा मार्ग को बंद किए जाने से कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Tags:    

Similar News