Lucknow News: 'जमीन का पैसा लेकर भागे प्रॉपर्टी डीलर का किया अपहरण... मांगी 15 लाख की फिरौती', गुडंबा पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Lucknow News: लखनऊ में प्रॉपर्टी विवाद में लोगों का पैसा लेकर भागे प्रॉपर्टी डीलर को देनदारों ने मिलने बुलाया और फिर उसका अपहरण कर लिया।;
Gudamba police arrested two accused who kidnapped property dealer in land dispute demanded ransom from family
Lucknow News: लखनऊ में प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया, जहां जमीन के विवाद में लोगों का पैसा लेकर भागे प्रॉपर्टी डीलर को देनदारों ने मिलने बुलाया और फिर उसका अपहरण कर लिया। प्रॉपर्टी डीलर की जमकर की गई पिटाई के बाद अपहरण करने वाले युवकों ने प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों से 15 लाख की फिरौती मांगी। मामले में अपहरण करने वाले दो आरोपियों को गुरुवार शाम गुडंबा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में आरोपियों के चंगुल से छूटकर आए पीड़ित ने थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
बढई ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर का किया था अपहरण
गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित आधार खेड़ा के रहने वाले हरिओम पांडेय के पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि बीते मंगलवार सुबह उनके परिचित के एक बढ़ई सुरेंद्र शर्मा ने कॉल करके उन्हें कुर्सी रोड पर बुलाया। मौके पर पहुंचने पर वहां पहले से मौजूद सुरेंद्र ने अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर जबरन अपहरण करते हुए कार में बैठा लिया। पीड़ित हरिओम ने बताया कि सभी आरोपी उन्हें सैरपुर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में ले गए और यहां पहुंचकर जमकर मारपीट की। इसी बीच आरोपियों ने हरिओम का मोबाइल छीन लिया और घरवालों से 15 लाख की फिरौती मांगी।
चंगुल से छूटकर सीधे थाने पहुंचा पीड़ित, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पीड़ित ने बताया कि घटना के अगले दिन यानी बुधवार को सभी आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को लेकर तहसील पहुंचे, जहां भीड़ का फायदा उठाकर पीड़ित हरिओम मौके से भाग निकले और इस पूरे मामले की परिजनों को सूचना देते हुए गुडंबा थाने पहुंचे। इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों में जमीन के रुपये के लेनदेन का विवाद है। इस प्रकरण में वादी हरिओम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए गुरुवार को छठामील रैथा मार्ग से इस मामले से जुड़े सुरेन्द्र शर्मा और नीरज यादव नाम के 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।