दिहाड़ी मजदूरों को बुलाकर निकाली गई सपा साईकिल... ... सपा की साइकिल रैली: अखिलेश के साथ सड़क पर उतरा जनसैलाब, प्रदेशभर में हल्लाबोल, जानिए आपके जिले का हाल

दिहाड़ी मजदूरों को बुलाकर निकाली गई सपा साईकिल यात्रा

यूपी के महोबा जिले में समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा गुटबाजी में 3 धड़ों में बटकर सिमट गई। सपा नेताओं ने दिहाड़ी मजदूरों को ₹300 मजदूरी में इकट्ठा कर साइकिल यात्रा को सफल बता कर अपनी ही पीठ थपथपाई है। यात्रा में साईकिल चला रहे दिहाड़ी मजदूरों को ये भी नहीं पता कि वो किस दल की रैली में आये है। यात्रा के दौरान कोविड-19 नियमों की अनदेखी करने के साथ-साथ यातायात नियमों की भी अनदेखी की गई।


Update: 2021-08-05 10:48 GMT

Linked news