पीठासीन अधिकारी गायब, बूथ छोड़ चाय पीने चले गए... ... UP Second Phase Voting: यूपी में शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 60.44 फीसदी तक हुआ मतदान

पीठासीन अधिकारी गायब, बूथ छोड़ चाय पीने चले गए थे  

अमरोहा में मतदान बूथ से पीठासीन अधिकारी गायब मिले। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारी ने ढूंढने का प्रयास किया। थोड़ी देर बाद गिलास में चाय लेकर आते मिले पीठासीन अधिकारी। पीठासीन अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट ने जमकर लगाई फटकार। 20 मिनट तक गायब रहे पीठासीन अधिकारी। धनोरा विधानसभा के गंगा धाम तिगरी गांव में बने बूथ का है यह मामला।  

Update: 2022-02-14 09:53 GMT

Linked news