संजय राउत कोर्ट में हुए पेश, मुंदरगी हैं वकीलसांसद... ... Patra Chawl Scam: कोर्ट ने शिवसेना MP संजय राउत को 4 अगस्त तक भेजा ED हिरासत में, जिरह में दी ये दलीलें

संजय राउत कोर्ट में हुए पेश, मुंदरगी हैं वकील

सांसद संजय राउत को अदालत में पेश किया गया। कोर्ट पहुंचते ही उनके भाई सुनील राउत (Sunil Raut) ने उनसे बातें की। शिवसेना सांसद के कोर्ट रूम में प्रवेश करते समय बाहर उनके समर्थकों ने नारेबाजी की। इस बीच संजय राउत ने हाथ जोड़कर अपने समर्थकों का अभिवादन किया। कोर्ट रूम के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। राउत और उनके वकीलों को ईडी के अधिकारियों के साथ अदालत के अंदर ले जाया गया। उसके बाद दरवाजे बंद कर दिए गए। संजय राउत की तरफ से वरिष्ठ वकील अशोक मुंदरगी पेश हुए हैं।

Update: 2022-08-01 09:51 GMT

Linked news