Patra Chawl Scam: कोर्ट ने शिवसेना MP संजय राउत को 4 अगस्त तक भेजा ED हिरासत में, जिरह में दी ये दलीलें
Patra Chawl scam: ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिवसेना सांसद राउत को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई के पात्रा चॉल घोटाला मामले में ईडी ने रविवार को संजय राउत के घर करीब 9 घंटे जांच अभियान चलाया।;
Patra Chawl scam : शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) को पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) ने 4 अगस्त तक ईडी कस्टडी में भेज दिया है। ईडी ने अदालत से आठ दिन की रिमांड मांगी थी। मगर, कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड की ही मंजूरी दी है। इससे पहले संजय राउत को मेडिकल टेस्ट के बाद अदालत में पेश किया गया। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) या ईडी (ED) ने संजय राउत को रविवार को 'पात्रा चॉल घोटाले' (Patra Chawl scam) मामले में मनी लॉन्ड्रिंग (Sanjay Raut Money Laundering Case) से जुड़े केस में गिरफ्तार किया था।
दूसरी तरफ, शिवसेना सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर संसद में भी हंगामा हुआ। राज्यसभा (Rajya Sabha) और लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया गया। विपक्षी सांसदों ने जमकर बवाल काटा। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा।
गौरतलब है कि, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिवसेना सांसद राउत को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई के पात्रा चॉल घोटाला मामले में ईडी ने रविवार को संजय राउत के घर करीब 9 घंटे जांच अभियान चलाया। इस दौरान, प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने संजय राउत के घर से 11.5 लाख रुपए भी बरामद किए थे।
कोर्ट में दी गई ये दलील
संजय राउत के वकील मुंदरगी ने अपने मुवक्किल की तरफ से दलील में कहा, कि 'उन्हें कल सुबह 7:30 बजे हिरासत में लिया गया। कल उनकी (संजय राउत) स्वतंत्रता छीन ली गई। इस स्तर पर हमारे पास करने के लिए कोई अन्य सबमिशन नहीं है। लेकिन, दो आवेदन हैं, मेरा क्लाइंट हार्ट पेशेंट है।' इससे पहले पूछताछ के दौरान संजय राउत के वकील उनके साथ रहे। अदालत ने कहा कि, 'हां वकील बैठ सकते हैं। पूछताछ के दौरान, लेकिन कुछ दूरी बनाकर। इस पर ईडी (ED) ने कहा, 'हमें कोई ऑब्जेक्शन नहीं है कि उन्हें दवाई और घर का खाना देने के लिए।
गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित
इस पर संजय राउत के वकील अशोक मुंदरगी ने अदालत से कहा कि, 'संजय राउत की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि वो दिल से संबंधित बीमारी के मरीज हैं। उनकी सर्जरी भी हो चुकी है। इससे जुड़े कागजात अदालत के सामने पेश किए गए।'
अलीबाग के किहिम बीच पर प्लॉट ख़रीदा
कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील हितेन वेनेगावकर ने बताया कि, 'जांच से पता चला कि 1.6 करोड़ रुपए में से अलीबाग के किहिम बीच (Alibaug's Kihim Beach) पर जमीन का एक टुकड़ा खरीदा गया था। जबकि, एक प्लॉट सपना पाटकर (Sapna Patkar) के नाम पर भी लिया गया। जांच में ये भी पता चला कि प्रवीण राउत शिवसेना सांसद संजय राउत का फ्रंट मैन रहा है। संजय राउत को अब तक 4 बार तलब किया गया। मगर, वो सिर्फ एक बार ही एजेंसी के सामने पेश हुए। ईडी के वकील ने कहा, इस दौरान संजय राउत ने सबूतों और अहम गवाहों (Evidence and Witnesses) से छेड़छाड़ की कोशिश की।'
ED के वकील ने ये कहा
सोमवार को अदालत में हुई सुनवाई में संजय राउत की ओर से उनके वकील अशोक मुंदरगी (Advocate Ashok Mundargi) और ED की तरफ से हितेन वेनेगावकर (Hiten Venegaonkar) ने जिरह की। अदालत में प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने तर्क दिया कि, 'गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्रा लिमिटेड के पूर्व निदेशक प्रवीण राउत (Praveen Raut) ने एक पैसा भी निवेश नहीं किया। जबकि उन्हें 112 करोड़ रुपए मिले। तफ्तीश में पता चलता कि संजय राउत और वर्षा राउत (Varsha Rout) के खाते में 1.6 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। इस प्रकार संजय राउत और उनका परिवार 1.6 करोड़ रुपए का लाभार्थी रहा है।
संजय राउत 04 अगस्त तक ED हिरासत में
पात्रा चॉल घोटाला मामले में कोर्ट ने सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राउत को 04 अगस्त तक ईडी हिरासत में भेज दिया है। हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से संजय राउत की आठ दिनों की हिरासत मांगी गई थी।
गरजे उद्धव- 'मरना मंजूर, मगर किसी की शरण में नहीं जाऊंगा'
अपनी पार्टी के सांसद संजय राउत के खिलाफ ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई के बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे का बयान आया है। उद्धव ठाकरे ने खुलकर संजय राउत का समर्थन किया। उन्होंने कहा, उन्हें राउत पर गर्व है। इतना ही नहीं, उद्धव बोले, 'वक्त हमेशा बदलता रहता है। जब हमारा वक्त आएगा तो सोचिए आपका (बीजेपी) क्या होगा। उन्होंने आगे कहा कि, अब महाराष्ट्र की जनता फैसला करेगी। मुझे मरना मंजूर है, मगर किसी की शरण में नहीं जाऊंगा।'
संजय राउत कोर्ट में हुए पेश, मुंदरगी हैं वकील
सांसद संजय राउत को अदालत में पेश किया गया। कोर्ट पहुंचते ही उनके भाई सुनील राउत (Sunil Raut) ने उनसे बातें की। शिवसेना सांसद के कोर्ट रूम में प्रवेश करते समय बाहर उनके समर्थकों ने नारेबाजी की। इस बीच संजय राउत ने हाथ जोड़कर अपने समर्थकों का अभिवादन किया। कोर्ट रूम के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। राउत और उनके वकीलों को ईडी के अधिकारियों के साथ अदालत के अंदर ले जाया गया। उसके बाद दरवाजे बंद कर दिए गए। संजय राउत की तरफ से वरिष्ठ वकील अशोक मुंदरगी पेश हुए हैं।
'महाराष्ट्र में पॉलिटिकल सर्कस चालू आहे'
शिवसेना सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा, कि 'जो कुछ भी महाराष्ट्र में हो रहा है, यह लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने इसे 'पॉलिटिकल सर्कस' बताया।
राउत के घर पहुंचे उद्धव ठाकरे
अपनी पार्टी के सांसद की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संजय राउत के परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे हैं।
सीएम शिंदे ने राउत का बताया 'भोपू'
वहीं, शिवसेना के बागी गुट के नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) ने संजय राउत की गिरफ्तारी पर करारा तंज कसा है। उन्होंने संजय राउत को 'भोपू' बताते हुए कहा कि, 'राउत की गिरफ्तारी के साथ रोज सुबह 8 बजे बजने वाला भोंपू अब बंद हो गया है।' शिंदे का कहना है कि यदि राउत ने कुछ गलत नहीं किया है, तो उन्हें डरने की क्या जरूरत है।'