अलीबाग के किहिम बीच पर प्लॉट ख़रीदा कोर्ट में... ... Patra Chawl Scam: कोर्ट ने शिवसेना MP संजय राउत को 4 अगस्त तक भेजा ED हिरासत में, जिरह में दी ये दलीलें

अलीबाग के किहिम बीच पर प्लॉट ख़रीदा

कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील हितेन वेनेगावकर ने बताया कि, 'जांच से पता चला कि 1.6 करोड़ रुपए में से अलीबाग के किहिम बीच (Alibaug's Kihim Beach) पर जमीन का एक टुकड़ा खरीदा गया था। जबकि, एक प्लॉट सपना पाटकर (Sapna Patkar) के नाम पर भी लिया गया। जांच में ये भी पता चला कि प्रवीण राउत शिवसेना सांसद संजय राउत का फ्रंट मैन रहा है। संजय राउत को अब तक 4 बार तलब किया गया। मगर, वो सिर्फ एक बार ही एजेंसी के सामने पेश हुए। ईडी के वकील ने कहा, इस दौरान संजय राउत ने सबूतों और अहम गवाहों (Evidence and Witnesses) से छेड़छाड़ की कोशिश की।'

Update: 2022-08-01 10:42 GMT

Linked news