Patra Chawl Scam: कोर्ट ने शिवसेना MP संजय राउत को 4 अगस्त तक भेजा ED हिरासत में, जिरह में दी ये दलीलें

Written By :  aman
Update:2022-08-01 16:15 IST
Live Updates - Page 2
2022-08-01 07:20 GMT

मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया संजय को

संजय राउत को सोमवार को ईडी अधिकारी मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल ले गए। यहां उनका मेडिकल चेकअप होगा। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

2022-08-01 07:18 GMT

विपक्ष मुक्त संसद चाहती है बीजेपी- कांग्रेस

संजय राउत की गिरफ़्तारी के बाद संसद में भी हंगामा हुआ। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress leader Mallikarjun Kharge) ने कहा, कि 'भारतीय जनता पार्टी (BJP) विपक्ष मुक्त संसद चाहती है। इसी के तहत संजय राउत पर कार्रवाई की गई।' खड़गे ने कहा, 'हम महंगाई, गुजरात में शराब से मौतों सहित अन्य मामलों को भी संसद में उठाएंगे। इतना ही नहीं झारखंड में 'ऑपरेशन कीचड़' मुद्दा भी संसद में उठाएंगे।

2022-08-01 07:17 GMT

संजय का आरोप- ईडी गलत केस बनाने की कर रही कोशिश

शिवसेना सांसद संजय राउत ने गिरफ्तार से पहले कहा था कि, 'प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनकी शिवसेना और महाराष्ट्र को कमजोर करने की कोशिशों में जुटी है। उनका आरोप है कि, इसीलिए उनके खिलाफ गलत केस बनाया गया है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय पात्रा चॉल घोटाला मामले में जांच कर रही है। ईडी संजय राउत की पत्नी और कथित सहयोगियों से संबंधित वित्तीय लेन-देन में अनियमितताओं से जुड़े मामले में भी जांच कर रही है। आपको बता दें कि इससे पहले, ईडी ने अप्रैल महीने में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत (Varsha Rout) और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपए की संपत्ति भी अटैच की थी। 

Tags:    

Similar News