Patra Chawl scam : शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) को पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) ने 4 अगस्त तक ईडी कस्टडी में भेज दिया है। ईडी ने अदालत से आठ दिन की रिमांड मांगी थी। मगर, कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड की ही मंजूरी दी है। इससे पहले संजय राउत को मेडिकल टेस्ट के बाद अदालत में पेश किया गया। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) या ईडी (ED) ने संजय राउत को रविवार को 'पात्रा चॉल घोटाले' (Patra Chawl scam) मामले में मनी लॉन्ड्रिंग (Sanjay Raut Money Laundering Case) से जुड़े केस में गिरफ्तार किया था।दूसरी तरफ, शिवसेना सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर संसद में भी हंगामा हुआ। राज्यसभा (Rajya Sabha) और लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया गया। विपक्षी सांसदों ने जमकर बवाल काटा। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा। गौरतलब है कि, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिवसेना सांसद राउत को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई के पात्रा चॉल घोटाला मामले में ईडी ने रविवार को संजय राउत के घर करीब 9 घंटे जांच अभियान चलाया। इस दौरान, प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने संजय राउत के घर से 11.5 लाख रुपए भी बरामद किए थे।