सीतारमण बोलीं- कृषि के क्षेत्र में बड़ी तैयारी ... ... Budget 2023: वित्त मंत्री ने आयकर में बड़ी छूट का किया ऐलान, अब 7 लाख रुपए तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स

सीतारमण बोलीं- कृषि के क्षेत्र में बड़ी तैयारी

'ग्लोबल हब फोर मिलेट्स' (Global Hub Four Millets) के तहत इंडिया मिलेट्स में काफी आगे है। न्यूट्रिशन, फूड सिक्योरिटी तथा किसानों के योजना के लिए मिलेट्स प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। श्रीअन्ना राड़ी (Shrianna Radi), श्रीअन्ना बाजरा, श्रीअन्ना रामदाना, कुंगनी, कुट्टू इन सबके के हेल्थ के बहुत फायदे हैं। मोटे अनाज में किसानों का काफी बड़ा योगदान है। श्रीअन्ना का हब बनाने के लिए कोशिश की जा रही है। श्री अन्ना के उत्पादन के लिए हैदराबाद के रिसर्च इंस्टीट्यूट से काफी मदद मिल रही। साल 2023-24 के लिए 20 लाख करोड़ रुपए क्रेडिट लक्ष्य रखा गया है। कृषि क्षेत्र के लिए भंडारण क्षमता बढ़ाई जाएगी।

Update: 2023-02-01 06:07 GMT

Linked news