Budget 2023: वित्त मंत्री ने आयकर में बड़ी छूट का किया ऐलान, अब 7 लाख रुपए तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये आखिरी पूर्ण बजट था। ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बड़े ऐलान हुए।;
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार (01 फरवरी) को बजट पेश किया। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था। ऐसे में वित्त मंत्री ने टैक्स कटौती सहित तमाम बड़े ऐलान किए। अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
इतना ही नहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को भी बड़ी सौगात दी है। उन्होंने महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने का ऐलान किया। साथ ही, किसानों, युवाओं और विद्यार्थियों के लिए बड़े ऐलान किए। सीतारमण बोलीं, 'यह अमृत काल का पहला बजट है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में बढ़ रही है। हम सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है। विश्व में भारत का कद और दबदबा बढ़ा है।
वित्त मंत्री ने डेढ़ घंटा दिया बजटीय भाषण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट भाषण करीब 1.5 घंटा दिया। सीतारमण ने अपने 90 मिनट के भाषण में कई बड़ी घोषणाएं की। देश के सामने 'न्यू इंडिया' की तस्वीर को पेश किया।
Budget 2023: इनकम टैक्स पर बड़ी राहत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, 'नए टैक्स प्रावधानों के तहत 0 से 3 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 3 से 6 लाख रुपए तक 5 प्रतिशत टैक्स लगेगा। 6 से 9 लाख रुपए आय पर 10 फीसद टैक्स तथा 9 से 12 लाख रुपए तक 15 प्रतिशत टैक्स अब देना होगा। 15 लाख से ऊपर की आय पर आपको 30 फीसद टैक्स देना होगा।
बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा?
- खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे।
- इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे।
- विदेश से आने वाली चांदी की चीजें अब महंगी होगी।
- देशी किचन चिमनी आने वाले समय में महंगी होगी।
- कुछ मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस सस्ते होंगे।
- सिगरेट महंगी होगी।
Budget 2023: डायरेक्ट टैक्स
वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, 'टैक्स रिटर्न की प्रोसेसिंग 90 दिन से घटाकर 16 दिन की गई है। 72 लाख टैक्स रिटर्न एक दिन में भरे गए हैं। टैक्सपेयर की शिकायतों का निपटारा बेहतर हुआ है। कॉमन आईटी रिटर्न फॉर्म आएंगे, जिनसे रिटर्न भरना और आसान होगा।
टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया। अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा।
पर्यटन पर बजट में बड़ा ऐलान
बजटीय भाषण में वित्त मंत्री ने कहा, 50 पर्यटन स्थलों की पहचान की जाएगी। घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को संपूर्ण पैकेज के रूप में इन्हें विकसित किया जाएगा। राज्यों को राजधानी में यूनिटी मॉल (Unity Mall) खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके तहत वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट और हैंडीक्राफ्ट आइटम को बढ़ावा मिलेगा।
पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत
- व्यावसायिक विवाद (commercial dispute) के निपटारे के लिए सरकार विवाद से विश्वास- 2 योजना लाएगी।
- पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत होगी। यह योजना वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए होगी।
- इसके अलावा, गोवर्धन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी।
बजट में युवाओं पर सरकार का विशेष ध्यान
- सरकार युवाओं के लिए स्किल यूथ सेंटर (Skill Youth Center) बनाने पर जोर देगी।
- देश में 30 स्किल इंडिया सेंटर (Skill India Center) बनाए जाएंगे।
- उन छात्रों के लिए जो विदेशों में नौकरी के सपने देखते हैं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम बनेगी और छात्रों को डायरेक्ट मदद दी जाएगी।
- फिनटेक सर्विस बढ़ाई जाएंगी।
- डिजी लॉकर की उपयोगिता बहुत बढ़ जाएगी और इसमें सारे डिजिटल डॉक्यूमेंट होंगे।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च की जा रही है। साथ ही, एमएसएमई को 2 लाख करोड़ रुपए का कर्ज देने की योजना है।
वित्तीय सेक्टर पर ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सेबी (SEBI) को और शक्तिशाली बनाया जाएगा। सेबी डिग्री (sebi degree), डिप्लोमा (Diploma) और सर्टिफिकेट दे सकेगा। फाइनेंशियल मार्केट में लोगों की भागीदारी के लिए ऐसा किया जाएगा।