Budget 2023: वित्त मंत्री ने आयकर में बड़ी छूट का किया ऐलान, अब 7 लाख रुपए तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स
Green Growth पर सरकार फोकस
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, ग्रीन जॉब (green job) के मौके लोगों को दिए गए हैं। टूरिज्म में घरेलू और विदेशी पर्यटक ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। टूरिज्म का प्रमोशन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के जरिए नए स्तर पर ले जाया गया। हाइड्रोजन मिशन (hydrogen mission) के लिए सरकार की ओर से 19,700 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। व्हीकल रिप्लेसमेंट पॉलिसी (Vehicle Replacement Policy) के तहत प्रदूषण बढ़ाने वाले वाहन बदलना या स्क्रैप करना, ग्रीन माहौल के लिए जरूरी है। इसके लिए राज्यों को मदद दी जाएगी। जिससे पुराने वाहनों को बदला जा सकेगा। इसके जरिए पुरानी एंबुलेंस को भी बदला जाएगा। ताकि प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सके।
MSME को राहत देने की घोषणा
सीतारमण ने बजट में महामारी से प्रभावित MSME को राहत देने की घोषणा की। साथ 5जी पर रिसर्च के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में 100 लैब बनाए जाने की भी बात कही।
पूंजी निवेश परिव्यय 33% बढ़ा
पूंजी निवेश परिव्यय (capital investment outlay) 33 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपए किया जा रहा है। यह सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 3.3 फीसदी होगा
अगले 1 साल तक मुफ्त अनाज
वित्त मंत्री सीतारमण ने अगले 1 साल तक के लिए मुफ्त अनाज योजना को बढ़ाया है। इसके लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है।
Budget 2023: फाइनेंस क्षेत्र के लिए ये बड़े ऐलान
- केवाईसी प्रोसेस (KYC process) और आसान किया जाएगा। फाइनेंसल सिस्टम से बात कर इसे पूरी तरह डिजिटल किया जाएगा।
- वन स्टॉप सॉल्यूशन और आइडेंटिटी तथा एड्रेस के लिए किया जाएगा।
- डिजी सर्विस लॉक (Digi Service Lock) और आधार के जरिए इसे वन स्टॉप सॉल्यूशन किया जाएगा।
- PAN सभी डिजिटल सिस्टम के लिए आइडेंटिफाई किया जाएगा।
- यूनिफाइड फाइलिंग प्रोसेस सेटअप किया जाएगा। कॉमन पोर्टल के जरिए एक ही जगह डेटा होगा। इसे अलग-अलग एजेंसी इस्तेमाल कर सकेंगे। बार-बार डेटा देने की आवश्यकता नहीं होगी। मगर, इसके लिए यूजर्स की सहमति जरूरी होगी।
Budget 2023: वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
- पहचान पत्र के तौर पर PAN को मिली मान्यता।
- अब सीवर सफाई मशीन आधारित होगी।
- Artificial intelligence के लिए सेंटर फॉर इंटेलिजेंस
- अब नगर निगम अपना बॉन्ड ला सकेंगे।
देश में 50 नए एयरपोर्ट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।
740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए शिक्षकों की बहाली
वित्त मंत्री ने कहा, अगले 3 सालों में सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों तथा सहायक कर्मचारियों की नियुक्त करेगी।
पीएम आवास योजना के खर्च को 66% बढ़ाया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, पीएम आवास योजना के खर्च को 66 फीसदी बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपए से अधिक किया जा रहा है।
सरकार ने 33 फीसद कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाया
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, 'इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट हमारी सरकार की तीसरी प्राथमिकता होगा। सरकार ने 33 फीसद कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाया है। इसे इसलिए बढ़ाया गया है ताकि देश के विकास को और तेज किया जा सके। इससे आने वाले समय में रोजगार में मदद मिलेगी।